अजिंक्य रहाणे ने खोला अपनी फिटनेस का राज, बचपन से है कनेक्शन - क्रिकट्रैकर हिंदी

अजिंक्य रहाणे ने खोला अपनी फिटनेस का राज, बचपन से है कनेक्शन

Ajinkya Rahan
Ajinkya Rahane (Photo by Ryan Pierse/Getty Images)

इस समय खिलाड़ी अपनी फिटनेस पर सबसे ज्यादा ध्यान देते हैं। खासतौर पर भारतीय टीम बेहद फिट नजर आती है जिसका कुछ श्रेय कप्तान विराट कोहली को भी जाता है जो एकदम फिट खिलाड़ी हैं और उनसे दूसरे खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलती है।

आजिंक्य रहाणे भी भारत के फिट खिलाड़ियों में से एक है वे जितना ध्यान बल्लेबाजी पर देते हैं उतना ही ध्यान फिटनेस पर भी देते हैं। उनका मानना है कि यदि आप फिट नहीं होंगे तो बल्लेबाजी कैसे करेंगे?

आजिंक्य ने हाल ही में अपनी फिटनेस का राज उजागर किया है और इसका कनेक्शन बचपन से ही है। आजिंक्य ने अपने बचपन का एक फोटो अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया है। इसमें वे कराटे वाली ड्रेस में हैं।

आजिंक्य ने लिखा है कि कराटे मैंने बचपन में सीखा। इस वजह से मुझे अपनी फिटनेस को मैंटेन रखने में मदद मिली। यानी बचपन से आजिंक्य का ध्यान खेल और फिटनेस की तरफ था।

टेस्ट टीम में पक्के, वनडे में अंदर-बाहर
भारतीय टेस्ट टीम के आजिंक्य अब स्थाई सदस्य बन गए हैं, हालांकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका प्रदर्शन उम्मीद से कम रहा, लेकिन कभी-कभी खिलाड़ियों को ऐसे दौर से गुजरना होता है। आजिंक्य के पास बेहतरीन तकनीक है और ऐसे बल्लेबाजों की टेस्ट मैचों में जरूरत रहती है।

वनडे टीम में आजिंक्य अंदर-बाहर होते रहते हैं, वैसे ज्यादातर का मानना है कि आजिंक्य वनडे टीम का भी स्थाई सदस्य होने चाहिए और इंग्लैंड में होने वाले विश्वकप में वे उपयोगी खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

टी-20 में जरूर आजिंक्य फिट नहीं बैठते, हालांकि आईपीएल में वे राजस्थान रॉयल्स से खेलते हैं और पिछले सीज़न में कमान उनके हाथों में थी। उन्होंने बेहतरीन कप्तानी कर अपनी टीम को अंतिम चार में पहुंचाया था।

close whatsapp