ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गॉल टेस्ट के तीसरे दिन दिनेश चांदिमल के शतक के चलते श्रीलंका पहुंची मजबूत स्थिति में - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गॉल टेस्ट के तीसरे दिन दिनेश चांदिमल के शतक के चलते श्रीलंका पहुंची मजबूत स्थिति में

दिनेश चांदिमल की नजर अब चौथे दिन टीम को और अधिक बढ़त दिलाने पर होगी।

Dinesh Chandimal. (Photo Source: Sri Lanka Cricket/Twitter)
Dinesh Chandimal. (Photo Source: Sri Lanka Cricket/Twitter)

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच में इस समय गॉल के मैदान पर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेल जा रहा है। जिसके तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर मेजबान टीम ने अपनी पकड़ को काफी मजबूत कर लिया था। श्रीलंका टीम ने तीसरे दिन के अंत तक अपनी पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 431 रन बना लिए थे और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम के पहली पारी के स्कोर से 67 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली थी। तीसरे दिन दिनेश चांदिमल का शानदार नाबाद शतक देखने को मिला जो अभी भी 118 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं।

पहले सत्र में नहीं गंवाया एक भी विकेट

तीसरे दिन के पहले सत्र का खेल शुरू होने के साथ श्रीलंकाई टीम के 2 सबसे अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चांदिमल ने पारी को आगे बढ़ाने का सिलसिला शुरू किया। जिसमें दोनों ने शुरुआती समय थोड़ा संभालकर खेला लेकिन एक बार नजरें जमने के बाद उन्होंने दोनों ने फिर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को हावी होने का बिल्कुल भी मौका नहीं दिया। दोनों के बीच में चौथे विकेट के लिए 50 से अधिक रनों की साझेदारी देखने को मिली, जिससे लंच के समय तक श्रीलंंकाई टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 262 रन बना लिए थे।

दूसरे सत्र में गंवाया मैथ्यूज का विकेट

दूसरे सत्र की शुरुआत होने के साथ एंजेलो मैथ्यूज ने जल्द ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। जिसके बाद टीम को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद थी। लेकिन स्टार्क ने लाबुशाने के हाथों मैथ्यूज को 52 के निजी स्कोर पर आउट करते हुए उन्हें पवेलियन भेजने का काम किया। जिससे 269 के स्कोर पर श्रीलंका टीम को चौथा झटका लगा। लेकिन यहां से एक बार फिर से चांदिमल और कामेदु मेंडिस ने पारी को संभालते हुए चायकाल तक टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया। जिससे श्रीलंकाई टीम ने चायकाल का अंत होने पर 4 विकेट के नुकसान पर 327 रन बना लिए थे।

तीसरे सत्र में गिरे 2 विकेट लेकिन आया चांदिमल का शतक

दिन के आखिर सत्र का खेल शुरू होने के साथ चांदिमल और मेंडिस ने पारी को शानदार तरीके से बढ़ाने का काम किया जिसमें दोनों ने जल्द ही 5वें विकेट के लिए 100 से अधिक रनों की साझेदारी को पूरा कर लिया। वहीं मेंडिस ने जहां अपने अर्धशतक को पूरा किया लेकिन वह भी 61 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए। जबकि निरोशन डिकवेला सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि चांदिमल ने एक छोर से संभालते हुए अपना शतक पूरा करने के साथ दिन का अंत होने तक नाबाद रहे।

यहां पर देखिए तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद सोशल मीडिया पर सभी ने दी किस तरह से प्रतिक्रिया:

close whatsapp