06 जून, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

06 जून, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

(Image Credit- Twitter X)
(Image Credit- Twitter X)

1. ‘वो मैं था, जिसने उन्हें चुना’ IPL 2008 के दौरान आरसीबी में विराट कोहली को सेलेक्ट करने पर विजय माल्या

आईपीएल टीम राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) टीम के पूर्व मालिक विजय माल्या ने हाल में ही बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वह पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने आईपीएल के पहले सीजन के दौरान विराट कोहली को आरसीबी में शामिल किया था। इस बीच टीम के पूर्व मालिक माल्या ने अंडर-19 खिलाड़ियों के लिए पहली नीलामी और ड्राफ्ट में मौजूद होने को याद किया, जिसमें विराट भी शामिल थे। इस दौरान माल्या ने दिल्ली के इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने का फैसला किया।

2. क्रिकेट के सभी फाॅर्मेट से रिटायर हुए पीयूष चावला, भारत के लिए जीते थे दो वर्ल्ड कप

Piyush Chawla Retirementभारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला ने आज 6 जून को क्रिकेट के सभी फाॅर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। बता दें कि 36 साल के चावला भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से दो वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे। भारत ने जब 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में पहली बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था, तो उस टीम का पीयूष चावला अहम सदस्य थे। इसके अलावा वह 2011 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी रहे। साथ ही अपने क्रिकेट करियर के दौरान उन्होंने एक बार आईपीएल ट्राॅफी (2014) कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी जीती।

3. IPL 2025: मिलिए आईपीएल के गत सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टाॅप-3 खिलाड़ियों के बारे में

हाल में ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 18वां सीजन समाप्त हुआ है। 3 जून को खेले गए फाइनल मुकाबले में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 6 रनों से जीत हासिल कर, पहली बार खिताब को अपने नाम किया। दूसरी ओर, इस सीजन के दौरान खिलाड़ियों द्वारा खूब सारे रन बनाए गए। कई खिलाड़ियों ने रनों के मामले में रिकाॅर्ड बनाए, तो कुछ ने बाउंड्री लगाने के मामले में। तो वहीं, आज इस खबर में हम आपको आईपीएल 2025 के दौरान सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले टाॅप 3 खिलाड़ियों के बताने जा रहे हैं। 1. निकोलस पूरन- 40 छक्के, 2. श्रेयस अय्यर- 39 छक्के, 3. सूर्यकुमार यादव- 38 छक्के

4. विराट कोहली टेस्ट रिटायरमेंट वापिस लेंगे, इंग्लैंड दौरा शुरू होने से पहले पूर्व दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड दौरे पर 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। लेकिन इस सीरीज के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी माइकल क्लार्क ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिन्होंने हाल में ही टेस्ट क्रिकेट को अलिवदा कहा है। क्लार्क ने इंग्लैंड दौरे से पहले कहा- अगर टीम इंडिया को इस दौरे पर 5-0 से हार का सामना करना पड़ा, और सेलेक्टर्स कोहली से वापिस टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए कहते हैं, तो निश्चित रूप से कोहली अपना रिटायरमेंट वापिस ले सकते हैं।

5. Bengluru Stempede: कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के अधिकारियों को हाई कोर्ड से बड़ी राहत

आईपीएल 2025 की चैंपियन आरसीबी के सेलेब्रेशन के दौरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए। हालांकि, इसके बाद मामले की जांच के बीच कर्नाटक हाईकोर्ड ने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के पदाधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगा दी है।

6. चैंपियंस लीग टी20 की हो सकती है वापसी, पढ़ें बड़ी खबर

चैंपियंस लीग टी20 का आखिरी सीजन साल 2014 में खेला गया था। इसके बाद से इस टूर्नामेंट का एक भी सीजन नहीं खेला गया, जिसमें टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले देशों की कुछ शीर्ष टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेती थीं। लेकिन अब इसके आयोजन को लेकर इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से दिलचस्पी दिखाई है और इस बहुदेशीय टी20 लीग टूर्नामेंट को वापिस लाने पर विचार कर रहा है।

7. राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के लिए बुरी खबर, विराट कोहली का करीबी हुआ गिरफ्तार

4 जून को बेंगलुरू में हुई भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। तो वहीं, जांच में जुटी पुलिस ने विराट कोहली के करीबी और आरसीबी के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले को बेंगलुरू एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आरसीबी के मैचों के दौरान अक्सर निखिल की पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ बैठती हुई नजर आती थीं।

close whatsapp