10 खिलाड़ी जो टी-20 विश्व कप 2021 में खेले हैं लेकिन 2022 में नहीं खेल पाएंगे

इस लिस्ट में कुछ युवा खिलाड़ियों का नाम भी है शामिल।

Advertisement

3.ड्वेन ब्रावो

Dwayne Bravo of West Indies. (Photo Source: Getty Images)

त्रिनिदाद का यह क्रिकेटर, टी-20 क्रिकेट के सबसे महान ऑलराउंडरों में से एक हैं। उन्हें अंतरराष्ट्रीय मैचों की तुलना में दुनिया भर की टी-20 लीग से काफी पहचान मिली।

Advertisement
Advertisement

ब्रावो ने 18 अप्रैल 2004 को इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और तब से वह क्रिकेट के मैदान पर कई मैच विनिंग प्रदर्शन करते रहे। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 295 मैच खेले और 363 विकेट के साथ 6423 रन बनाए। हालांकि उनका करियर उतार-चढ़ाव से भरा रहा, लेकिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया।

ब्रावो ने छह टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व किया है। टी-20 विश्व कप 2021 में, वह अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेले और वेस्टइंडीज को लीग स्टेज से बाहर कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया।

Previous
Page 3 / 10
Next

Advertisement