100 प्रतिशत मैं भारत के लिए दोबारा खेल सकता हूं: करुण नायर

साल 2017 में आखिरी बार भारत के लिए खेलते हुए नजर आए थे नायर

Advertisement

Karun Nair. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी क्रिकेटर करुण नायर (Karun Nair) भारत के उन दो क्रिकेटरों में शामिल हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाया है। हालांकि, इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी उन्हें भारत के लिए दोबारा खेलने का मौका नहीं मिला है।

Advertisement
Advertisement

32 वर्षीय खिलाड़ी ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के 5वें मैच, जोकि चेन्नई में हुआ था, उसमें 303* रनों की पारी खेली थी। तो वहीं इस पारी के बाद उन्हें भारतीय टीम की ओर से 3 और टेस्ट मैच खेलने को मिले, लेकिन इसके बाद उनकी लगातार सेलेक्टर्स द्वारा नजरअंदाजी की जाने लगी।

हालांकि, विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले इस क्रिकेटर ने जारी रणजी ट्राॅफी के फाइनल मैच में खेल के चौथे दिन मुंबई के खिलाफ 220 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली, और अपनी टीम की उम्मीदों को जिंदा रखा। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके लगाए। दूसरी ओर, अब उन्होंने इस मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद बड़ा बयान दिया है। नायर का कहना है कि उन्हें 100 प्रतिशत विश्वास है कि वह भारत के लिए दोबारा खेल सकते हैं।

करुण नायर ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू के अनुसार करुण नायर ने कहा- मुझे अभी भी 100 प्रतिशत लगता है कि मैं टीम (भारत) में वापसी कर सकता हूं। क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता तो मैं घरेलू क्रिकेट के लिए अपना सब कुछ नहीं दे पाता। मैं फिर से भारत के लिए खेल सकता हूं। यह सिर्फ अपने प्रदर्शन को बेहतर करने और निरंतर रहने के बारे में है।

नायर ने आगे कहा- मुझे लगता है कि मैंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। मैंने सभी प्रारूपों में रन बनाए हैं। मैं सभी प्रारूपों में बेहतर प्रदर्शन कर सकता था, लेकिन इतना कहने के बाद, कम से कम इस सीजन में मैंने काउंटी चैंपियनशिप में कुछ मैच खेलकर काफी रन बनाए हैं।

Advertisement