15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।
अद्यतन - Dec 15, 2024 4:17 pm

1. Rishabh Pant: एमएस धोनी के साथ इस खास लिस्ट में शामिल हुए पंत, किया अपने करियर का 150वां शिकार
रविवार, 15 दिसंबर को उस्मान ख्वाजा का कैच लेने के बाद ऋषभ पंत ने गाबा टेस्ट के दूसरे दिन एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस कैच के साथ, पंत के नाम अब टेस्ट में भारतीय टीम के लिए विकेटकीपर के रूप में 150 शिकार हो गए हैं। ऋषभ पंत भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 150 शिकार करने वाले तीसरे विकेट कीपर बन गए हैं। इस लिस्ट में पूर्व कप्तान एमएस धोनी के साथ सैयद किरमानी मौजूद हैं। पंत ने अपने 150 डिसमिसल में से 135 कैच के साथ 15 स्टंपिंग की है।
2. VIDEO: गाबा में हुआ जबरदस्त ड्रामा, सिराज ने अपने टोटके से दिलाई भारत को सफलता
ऑस्ट्रेलिया की पारी के 33वें ओवर में । इस ओवर की पहले गेंद पर मोहम्मद सिराज ने मार्नस लाबुशेन के खिलाफ जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। अगली गेंद को मार्नस लाबुशेन ने ऑफ स्टंप्स से जाने दिया। हालांकि, सिराज इसके बाद बैटिंग एंड पर गए और बेल्स की अदला-बदली की, लेकिन जैसे ही सिराज गेंदबाजी के लिए जाने को हुए तो लाबुशेन ने फिर से बेल्स बदल दीं। अगले ही ओवर में लाबुशेन नीतिश कुमार रेड्डी की गेंद पर विराट कोहली को स्लिप पर कैच थमा बैठे।
3. हो गया कन्फर्म! BGT में नहीं खेलेंगे मोहम्मद शमी, बंगाल के स्क्वाड में किया गया शामिल
भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आगामी विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के लिए बंगाल की टीम में शामिल किया गया है। बंगाल ने 14 दिसंबर को सुदीप कुमार घरामी के नेतृत्व में स्टार तेज गेंदबाज शमी और मुकेश कुमार को शामिल करते हुए अपनी टीम घोषित की।
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बंगाल टीम– सुदीप कुमार घरामी (कप्तान), मोहम्मद शमी, अनुस्तुप मजूमदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुदीप चटर्जी, करण लाल, शाकिर हबीब गांधी (विकेटकीपर), सुमंत गुप्ता, सुभम चटर्जी, रणजोत सिंह खैरा, प्रदीप्ता प्रमाणिक, कौशिक मैती, विकास सिंह (सीनियर), मुकेश कुमार, सक्षम चौधरी, रोहित कुमार, एमडी कैफ, सूरज सिंधु जायसवाल, सायन घोष और कनिष्क सेठ
4. गाबा टेस्ट मैच के बीच BCCI ने लिया बड़ा फैसला, इन तीन तेज गेंदबाज को टीम से निकाला
भारतीय क्रिकेट टीम ने ट्रैवलिंग रिजर्व यश दयाल, मुकेश कुमार और नवदीप सैनी को रिलीज करने का फैसला किया है। इन तीनों के 21 दिसंबर से शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने की संभावना है। तीनों तेज गेंदबाज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत से ही भारतीय टीम के साथ हैं। ये तीनों खिलाड़ी तेज गेंदबाज हैं, जिनकी जरूरत अब आने वाले दो मैचों में भी नहीं होंगे, क्योंकि अभी बेंच पर दो और तेज गेंदबाज बैठे हैं।
5. Jasprit Bumrah ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खोला एक और पंजा, तोड़ा कपिल देव का ये रिकॉर्ड
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रविवार को ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट के दूसरे दिन एक और पांच विकेट पूरा किया। 31 वर्षीय खिलाड़ी ने अनिल कुंबले की बराबरी करते हुए ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में अपना चौथा पांच विकेट हॉल दर्ज किया। बुमराह ने 5 विकेट हॉल करके एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जसप्रीत बुमराह अब SENA देशों में भारत की ओर से सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। ऐसा कर बुमराह ने कपिल देव (Kapil Dev) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
6. लाबुशेन का कैच पकड़ने के बाद विराट कोहली ने गाबा के फैंस को किए ऐसे इशारे, वीडियो वायरल
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का 34वां ओवर नितीश कुमार रेड्डी ने डाला था। पहली गेंद पर तीन रन भागकर स्टीव स्मिथ ने स्ट्राइक मार्नस लाबुशेन को दिया था। दूसरी गेंद को लाबुशेन ने बड़ी जोर से खेला, आउटसाइड एज लगा और दूसरी स्लिप पर तैनात विराट कोहली ने एक शानदार कैच पकड़ा। भारत को इस विकेट की बहुत ज्यादा जरूरत थी, क्योंकि बड़ी साझेदारी पनपती हुई नजर आ रही थी। लाबुशेन का कैच पकड़ने के बाद कोहली ने गाबा के फैंस को चुप रहने का इशारा किया।
7. NZ vs ENG, 3rd Test: Day 2 Report: पहली पारी में 143 पर सिमटी इंग्लैंड, न्यूजीलैंड ने बनाई 340 रनों की बढ़त
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 14 दिसंबर से हैमिल्टन में खेला जा रहा है। खेल के पहले दिन मेजबान टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 315 रन बना लिए थे। दूसरे दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी में 347 पर सिमटी। वहीं, इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 143 पर ऑलआउट हो गई। दिन के अंत तक न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 136 रन बना लिए हैं। टीम ने 340 रनों की बढ़त बना ली है।
8. AUS vs IND, 3rd Test: Day 2 Report: ट्रैविस हेड-स्टीव स्मिथ ने ठोका शतक, बुमराह ने खोला पंजा
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से गाबा में खेला जा रहा है। खेल का पहला दिन बारिश के चलते धूल गया था, मात्र 13.2 ओवरों का खेल हो पाया था। ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 28 रन बना लिए थे। दूसरे दिन बारिश ने मैच में कोई बाधा नहीं डाली। ऑस्ट्रेलिया ने दिन के अंत तक पहली पारी में 7 विकेट खोकर 405 रन बना लिए हैं। एलेक्स कैरी (45*) और मिचेल स्टार्क (7*) नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं।
9. AUS vs IND: “मैं उसकी जगह होता तो…”, मार्नस लाबुशेन की इस हरकत पर बुरी तरह भड़के मैथ्यू हेडन
ऑस्ट्रेलिया की पारी के 33वें ओवर के दौरान सिराज ने लाबुशेन के खिलाफ अपील की थी, लेकिन अंपायर ने नॉट-आउट करार दिया। ओवर के दौरान सिराज ने जाकर बेल्स बदल दीं थी, फिर जब वह बॉलिंग एंड की तरफ गए तो लाबुशेन ने फिर से बेल्स की अदला-बदली कर दी। हेडन मार्नस लाबुशेन की ऐसी हरकत से नाखुश हैं। उन्होंने कहा कि लाबुशेन को सिराज की हरकतों को और अधिक धैर्य के साथ संभालना चाहिए था, क्योंकि उन्होंने कुछ ही गेंदों के बाद अपना विकेट गंवा दिया।
10. Big Cricket League 2024: यूसुफ पठान की विस्फोटक पारी की वजह से टाइगर्स ने जीत दर्ज की, लो-स्कोरिंग मैच में इरफान पठान की मरींस ने किया धमाकेदार प्रदर्शन
बिग क्रिकेट लीग 2024 की शुरुआत हो चुकी है। इस शानदार टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले में मुंबई मरींस एज ने नॉर्दर्न चैलेंजर्स को 6 विकेट से हराया। इस मैच में मुंबई मरींस एज की ओर से जेसल कारिया ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।