Cricket News: आज की Evening News Headlines (स्पोर्ट्स न्यूज)। CricTracker Hindi

17 मार्च, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Virat Kohli, Mayank Yadav, Faf du Plessis, Shashank Singh (Photo Source: X)
Virat Kohli, Mayank Yadav, Faf du Plessis, Shashank Singh (Photo Source: X)

1. IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने फाफ डु प्लेसिस को नियुक्त किया उप-कप्तान

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के आगामी सीजन के लिए फाफ डु प्लेसिस को उप-कप्तान नियुक्त कर दिया है। फ्रेंचाइजी ने हाल ही में कुछ दिनों पहले अक्षर पटेल को कप्तान नियुक्त किया था।

2. रोहित शर्मा मेरे ड्रीम कप्तान हैं, मैं जीवन में कम से कम एक बार उनकी कप्तानी में खेलना चाहता हूं: शशांक सिंह

शशांक सिंह ने फेमस यूट्यूब शुभांकर मिश्रा के साथ उनके यूट्यब चैनल पर एक इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा- हर कोई कहता है कि वह (रोहित) अपने खिलाड़ियों को बैक करते हैं और उन्हें भरपूर मौके देते हैं। वह बहुत ही चतुर कप्तान हैं। उनके वन-लाइनर (मैदान पर) भी काफी मजेदार होते हैं। अगर आप मुझसे पूछें कि मैं किस कप्तान की लीडरशिप में खेलना चाहूंगा, तो वह रोहित शर्मा होंगे। वो भी मुंबई से हैं। मैंने एक बार उनके साथ बल्लेबाजी भी की है। लेकिन वह उस समय कप्तान नहीं थे। कम से कम एक बार मैं उनकी लीडरशिप में खेलना चाहता हूं, ये मेरी इच्छा है।

3. IPL 2025: इस अफ्रीकी खिलाड़ी को PCB ने भेजा लीगल नोटिस, PSL छोड़कर IPL में खेलने का किया था फैसला

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर को लीगल नोटिस भेजा है। इस क्रिकेटर ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL)  को छोड़कर आईपीएल में खेलने का फैसला किया है। वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि कॉर्बिन बॉश हैं। 30 साल के बॉश को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के लिए चुना है। दरअसल IPL 2025 से पहले मुंबई इंडियंस के लिए चुने गए लिजार्ड विलियम्स चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

4. नेट्स में किया बल्ले से कड़ा वार, IPL 2025 की पहली जंग के लिए विराट कोहली हैं तैयार

एक बार फिर से विराट कोहली RCB टीम के लिए अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं, हाल ही में वो टीम के साथ जुड़े हैं। वहीं जिस वीडियो का सभी आरसीबी फैन्स को इंतजार रहता है, वो वीडियो पोस्ट कर दिया गया है। जो सोशल मीडिया पर कुछ ही देर में सुपर वायरल भी हो गया है।

5. आईपीएल 2025ः हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस के स्क्वॉड को लेकर रखी अपनी राय

हार्दिक पांड्या ने जियोस्टार पर बात करते हुए कहा, “हमने जिन खिलाड़ियों को चुना-खासकर अनुभवी खिलाड़ी-हमेशा हमारे प्लान का हिस्सा थे। हमें इस बात का स्पष्ट अंदाजा था कि हमें क्या चाहिए। इस साल, हमारा प्राथमिक उद्देश्य एक मजबूत गेंदबाजी अटैक तैयार करना था, यह देखते हुए कि वानखेड़े एक चुनौतीपूर्ण ग्राउंड है। मुंबई में आईपीएल में खेलना, खास तौर पर वानखेड़े में, पिच की हाई-स्कोरिंग नेटर के कारण डरावना हो सकता है। हम अनुभवी, तेज और स्विंग और बाउंस पैदा करने की क्षमता वाले गेंदबाज चाहते थे। मेरा मानना ​​है कि हमने एक अच्छी तरह से संतुलित टीम बनाई है, जो ऊपर से नीचे तक हमारी सभी आवश्यकताओं को पूरा करती है। अब बात मैदान पर उतरकर अच्छा प्रदर्शन करने की है,”

6. 100वें टेस्ट के बाद रिटायर होना चाहते थे अश्विन, लेकिन धोनी के कारण नहीं हो पाया ऐसा

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार रविचंद्रन अश्विन ने बताया, “मैंने धर्मशाला में अपने 100वें टेस्ट के लिए एमएस धोनी को मोमेंटो सौंपने के लिए बुलाया था। मैं इसे अपना आखिरी टेस्ट बनाना चाहता था। लेकिन वह नहीं आ सके। हालांकि, मुझे नहीं लगा कि वह मुझे सीएसके में वापस लाने का तोहफा देंगे। यह बहुत बेहतर है। इसलिए, एमएस, ऐसा करने के लिए धन्यवाद। मैं यहां आकर खुश हूं।”

7. आईपीएल में हैरी ब्रूक के दो साल के बैन को लेकर मोईन अली ने दिया बड़ा बयान

हैरी ब्रूक ने आईपीएल 2025 से अपना नाम वापस ले लिया है, वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। अब बीसीसीआई के नए नियमों के अनुसार ब्रूक पर दो साल का बैन लग सकता है। मोईन अली ने इसे लेकर पॉडकास्ट “बियर्ड बिफोर क्रिकेट” पर कहा,  “यह सख्त नहीं है। मैं इससे सहमत हूँ, एक तरह से, क्योंकि बहुत से लोग ऐसा करते हैं, बहुत से लोगों ने पहले ऐसा किया है, और फिर वे वापस आते हैं और उन्हें बेहतर पैकेज मिलता है, या जो भी हो। और वह एक ही समय में बहुत सी चीजों को गड़बड़ कर देता है।”

8. आईपीएल 2025ः इस दिन लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम से जुड़ेंगे मयंक यादव

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव 11 या 12 अप्रैल के आसपास टीम में शामिल हो सकते हैं।इस महीने की शुरुआत में आई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि मयंक अभी भी कमर के तनाव की चोट से उबर रहे हैं। पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत के लिए डेब्यू करने के बाद, इस तेज गेंदबाज ने बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब किया और हाल ही में एक बार फिर गेंदबाजी शुरू की।

close whatsapp