इस बार का पता नहीं, 1992 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने फाइनल खेला था: मोहम्मद रिजवान

इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड ओवल में दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

Advertisement

Mohammad Rizwan (Pic Source-Twitter)

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को मात देकर इतिहास रच दिया। टी-20 वर्ल्ड कप के इस सत्र के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली वो पहली टीम बन गई है। यही नहीं पाकिस्तान 13 सालों के बाद वर्ल्ड कप में पहली बार फाइनल में पहुंची है।

Advertisement
Advertisement

बता दें, न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 152 रन बनाए। केन विलियमसन ने अपनी टीम की ओर से 42 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन की पारी खेली। उनके अलावा डैरिल मिचेल ने 35 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 53* रन बनाए। डेवॉन कॉनवे ने 20 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 21 रन का योगदान दिया।

153 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत काफी शानदार रही। जहां एक तरफ कप्तान बाबर आजम ने 42 गेंदों में सात चौकों की मदद से 53 रन बनाए वहीं दूसरी ओर मोहम्मद रिजवान ने 43 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 57 रन की शानदार पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 12.4 ओवर में 105 रन की शतकीय साझेदारी की।

मुकाबले के बाद प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजे गए मोहम्मद रिजवान ने स्टार स्पोर्ट्स में बातचीत के दौरान जतिन सप्रू और पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान के साथ काफी लंबे समय तक बातचीत की। रिजवान से पूछा गया कि पाकिस्तान किसको फाइनल में चुनौती देना चाहेगी। इसपर पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज ने मजेदार जवाब दिया।

1992 वर्ल्ड कप में तो इंग्लैंड आया था: मोहम्मद रिजवान

मोहम्मद रिजवान ने इस सवाल का बेहतरीन जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मुश्किल सवाल किया है। वैसे हमारे लड़को ने कहा था कि इंडिया फाइनल में आ रहा है, अब आए या ना आए 1992 वर्ल्ड कप में तो इंग्लैंड आया था।’

इरफान ने इसके बाद पूछा कि पाकिस्तान किसके खिलाफ खेलना पसंद करेगी। इस पर रिजवान ने जवाब दिया कि मैं यह समझता हूं कि दुनिया में सबसे अच्छा मैच एशेज टेस्ट सीरीज होता है लेकिन उससे भी शानदार मुकाबला भारत-पाकिस्तान का होता है। वो मैच हो जाए तो पूरी दुनिया को मजा आ जाए।’

बता दें, इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड ओवल में दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

Advertisement