20 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से - क्रिकट्रैकर हिंदी

20 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

(Image Credit- Twitter X)
(Image Credit- Twitter X)

1. Mohammed Shami की फिटनेस ने फिर से बढ़ाई फैंस की टेंशन, घुटने में पट्टी बांधकर की गेंदबाजी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कुछ दिनों पहले इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारत के स्क्वॉड का ऐलान किया था। उस टीम में सेलेक्टर ने मोहम्मद शमी का नाम भी शामिल किया है। टीम में वापसी करने के बाद शमी ने एक घंटे से अधिक समय तक पूरी लय में गेंदबाजी की। हालांकि अपने बाएं घुटने पर भारी पट्टी बांधकर शमी ने गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल की निगरानी में शुरुआत में छोटे रनअप के साथ धीमी गेंदबाजी की और फिर पूरे रनअप के साथ गेंदबाजी की गति को बढ़ाया। शमी की फिटनेस को लेकर संदेह था, लेकिन नेट्स में उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी चिंताओं को खत्म कर दिया।

2. ICC U19 महिला T20 विश्व कप: नाइजीरिया ने न्यूजीलैंड को हराकर रचा इतिहास; ऑस्ट्रेलिया-यूएसए ने भी किया कमाल

नाइजीरिया और यूएसए ने एक रोमांचक दिन में पहली बार ICC U19 महिला T20 वर्ल्ड कप में जीत हासिल की। नाइजीरिया ने 2023 के सेमीफाइनलिस्ट न्यूजीलैंड को दो रन से हराया, जबकि यूएसए ने आयरलैंड को नौ विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश से अपनी हार का बदला लिया और एक रोमांचक अंतिम ओवर की जीत के साथ टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

3. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की जीत पर वसीम अकरम का बड़ा बयान आया सामने, कहा- जीत का स्वाद..

पाकिस्तान की वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जीत के बाद, वसीम अकरम ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में अकरम ने लिखा- मुल्तान में पाकिस्तान की क्लिनिकल और आश्वस्त करने वाली जीत देखना अद्भुत है। यह देखकर अच्छा लगता है कि वे घरेलू परिस्थितियों का भरपूर उपयोग करते हैं। यदि यह जीत का फार्मूला है, तो यह काम कर रहा है। मुझे यकीन है कि यह जीत न केवल टीम को बल्कि प्रशंसकों और पूरे देश को जबरदस्त आत्मविश्वास देगी। जीत का स्वाद चखें!

4. अश्विन ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शुभमन गिल को टीम का उप कप्तान नियुक्त करने के सेलेक्टर्स के फैसले की सराहना की

चैंपियस ट्राॅफी 2025 के लिए शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। तो वहीं हाल में ही गिल के उपकप्तान नियुक्त होने की घोषणा के बाद, अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो के माध्यम से कहा- जरा सोचिए कि हम मौजूदा टीम में से और किसे उप-कप्तान नियुक्त कर सकते हैं। मैं यह नहीं कहूंगा कि गिल को नियुक्त करने का फैसला सही था या गलत, लेकिन जो बात उठी थी वह सही थी कि वह पिछली सीरीज में भी उपकप्तान थे।

5. BCCI की नई गाइडलाइंस का पालन करती हुई दिखी Team India, एक साथ सभी खिलाड़ी पहुंचे स्टेडियम

अपेक्स गवर्निंग बॉडी, बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने हाल ही में भारत की सीनियर मेंस टीम के लिए एक सख्त 10-सूत्रीय दिशानिर्देश पेश किया, जिसे 22 जनवरी को होने वाले कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20I से पहले लागू किया गया। ये नियम हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद आए थे।

6. “शुभमन गिल को कप्तान बनाकर बहुत बड़ी गलती कर दी”- आखिर क्यों भज्जी ने युवा प्लेयर को लेकर दिया ऐसा बयान

चैंपियस ट्राॅफी 2025 के लिए शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। तो वहीं हाल में ही गिल के उपकप्तान नियुक्त होने की घोषणा के बाद, हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “दिक्कत पैदा एक हो गई है कि अब यशस्वी जायसवाल का प्लेइंग XI में शामिल होना मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि शुभमन गिल उप-कप्तान हैं आपके। गिल उप-कप्तान हैं तो वह ओपन करेंगे। अब ऐसा नहीं कह सकते कि यशस्वी ऊपर खेलेंगे तो गिल तीन खेलें, गिल तीन खेलते हैं तो विराट कोहली चार आएंगे। श्रेयस अय्यर कहां खेलेंगे। तो गाड़ी आपने पटरी से हिला दी है। मुझे लगता है कि यशस्वी को खिलाना चाहिए, क्योंकि जब बंदा फॉर्म में होता है तब उसका इस्तेमाल होना चाहिए।

7. “पंत अगर 40-50 गेंदें खेलने लगे तो वह भारत के लिए….”- वर्ल्ड कप विनर ने Rishabh Pant को दी खास सलाह

पूर्व भारतीय क्रिकेट सुरेश रैना ने ऋषभ पंत के महत्व और इंग्लैंड के खिलाफ आगामी T20I और वनडे सीरीज के बारे में अपनी राय साझा की। पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में अधिक ‘जिम्मेदारी’ के साथ बल्लेबाजी करने के लिए कहा है।

8. Women’s Ashes 2025: जानें इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में क्यों नहीं खेल रही हैं कप्तान Alyssa Healy?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय वीमेंस एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। तो वहीं तीन मैचों की वनडे सीरीज के समाप्त होने के बाद, अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो चुकी है। इस सीरीज का पहला मैच आज 20 जनवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला रहा है। हालांकि, इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की रेगुलर कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली (Alyssa Healy) मध्य पैर में दर्द के चलते नहीं खेल रही हैं।

9. वर्ल्ड टूर के तहत इंग्लैंड पहुंची चैंपियंस ट्राॅफी 2025 की ट्राॅफी

आगामी चैंपियंस ट्राॅफी का हर कोई बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है। गौरतलब है कि इस बार यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में आयोजित हो रहा है। पहला मैच गत चैंपियन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा। दूसरी ओर, टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले चैंपियंस ट्राॅफी टूर्नामेंट की ट्राॅफी इन दिनों वर्ल्ड टूर पर है। तो वहीं वर्ल्ड टूर के तहत यह ट्राॅफी इंग्लैंड पहुंची है, जिसकी फोटो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

10. LSG ने किया बड़ा ऐलान, ऋषभ पंत को बनाया कप्तान, गोयनका ने की स्टार विकेटकीपर को लेकर बड़ी भविष्यवाणी

आगामी चैंपियंस ट्राॅफी का हर कोई बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है। गौरतलब है कि इस बार यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में आयोजित हो रहा है। पहला मैच गत चैंपियन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा। दूसरी ओर, टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले चैंपियंस ट्राॅफी टूर्नामेंट की ट्राॅफी इन दिनों वर्ल्ड टूर पर है। तो वहीं वर्ल्ड टूर के तहत यह ट्राॅफी इंग्लैंड पहुंची है, जिसकी फोटो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

close whatsapp