2011 का बदला लेना है इस बार- शोएब अख्तर ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी - क्रिकट्रैकर हिंदी

2011 का बदला लेना है इस बार- शोएब अख्तर ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

शोएब अख्तर ने कहा कि, मैं भारत और पाकिस्‍तान के बीच फाइनल मैच होते देखना चाहता हूं क्योंकि पाक टीम को इस बार 2011 का बदला लेना है।

Shoaib Akhtar. (Photo Source: Facebook)
Shoaib Akhtar. (Photo Source: Facebook)

वनडे वर्ल्ड कप को लेकर अभी से ही सभी टीमें तैयारियों में लग गई हैं। बता दें इस बार यह मुकाबला भारत में अक्टूबर में खेला जाएगा। कई टीमें इस वक्त वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं, ऐसे में यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि कौन सी टीम इस बार विश्व कप का खिताब अपने नाम करेगी।

इस बार पाकिस्तान 2011 का बदला लेगा- शोएब अख्तर 

हालांकि इस बीच पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने वनडे वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। उनका मानना है कि वर्ल्‍ड कप 2023 के फाइनल में भारत-पाकिस्‍तान की भिड़ंत देखने को मिलेगी। भारत ने 2011 वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्‍तान को हराया था और इस बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम साल 2011 का बदला लेगी।

दरअसल स्‍पोर्ट्स तक पर बातचीत में उन्होंने कहा कि, मैं भारत और पाकिस्‍तान के बीच फाइनल मैच होते देखना चाहता हूं क्योंकि पाक टीम को इस बार 2011 का बदला लेना है। इतना ही नहीं शोएब अख्‍तर ने एशिया कप को लेकर चल रहे विवाद पर भी सवाल उठाए।

बता दें बीसीसीआई और पीसीबी के बीच एशिया कप को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है। दरअसल पाकिस्‍तान एशिया कप का मेजबानी करने वाला है, लेकिन वहीं बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्‍तान नहीं भेजने का फैसला किया है। बता दें BCCI के इस फैसले पर PCB ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर भारत एशिया कप में नहीं आया तो फिर पाकिस्‍तान वर्ल्‍ड कप 2023 का भी बहिष्‍कार करेगा।

वहीं इस मसले पर शोएब अख्‍तर ने अपनी राय रखते हुए कहा कि इसको मुद्दा नहीं बनाना चाहिए। बीसीसीआई या पीसीबी इस मामले में कुछ भी नहीं कर सकते हैं। साथ ही BCCI भारतीय सरकार से बिना पूछे कुछ नहीं कर सकता और PCB भी पाकिस्तान सरकार से सलाह लिए बिना कुछ नहीं कर सकता है। ऐसे में मैं दोनों टीमों के सभी पूर्व खिलाड़‍ियों से गुजारिश करता हूं कि गैरजरूरी बयान देने से बचे।

close whatsapp