टी-20 वर्ल्ड कप में हर टीम के हेड कोच की सैलरी, सुनकर हैरान हो जाएंगे आप

सबसे अधिक रकम टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री को मिलती है।

Advertisement

3. इंग्लैंड: क्रिस सिल्वरवुड – 4.65 करोड़ रुपये

Chris Silverwood. (Photo by Philip Brown/Getty Images)

2019 में एशेज सीरीज के बाद इंग्लैंड ने ट्रेवर बेलिस की जगह क्रिस सिल्वरवुड को टीम का हेड कोच बनाया। सिल्वरवुड से भी टीम को काफी उम्मीदें थीं क्योंकि उससे पहले बेलिस ने इंग्लैंड के कोच के रूप में शानदार काम किया था और अभी तक सिल्वरवुड ने टीम के लिए अच्छा काम किया है।

Advertisement
Advertisement

टेस्ट क्रिकेट में उनकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका को दक्षिण अफ्रीका में और श्रीलंका को श्रीलंका में हराया। लिमिटेड ओवर्स में भी उनकी टीम का दबदबा बना रहा। बतौर कोच उनकी सबसे बड़ी परीक्षा आगामी टी-20 वर्ल्ड कप और दिसंबर में होने वाली एशेज सीरीज में होगी। मौजूदा समय में वो दुनिया के तीसरे सबसे अधिक वेतन पाने वाले कोच हैं। हर साल उन्हें अपनी कोचिंग के लिए 4.65 करोड़ रुपये की मोटी रकम मिलती है।

Previous
Page 3 / 8
Next

Advertisement