26 मई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें IPL से
इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।
अद्यतन - May 26, 2025 8:59 am

1) IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने आखिरी मैच में KKR को 110 रन से हराया, क्लासेन-हेड बने जीत के हीरो
आईपीएल 2025 का 68वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 278/3 रन बनाए, जो आईपीएल इतिहास का तीसरा हाईएस्ट टोटल है। कोलकाता की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.4 ओवरों में 168 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और हैदराबाद ने 110 रन से जीत दर्ज की।
2) IPL 2025: SRH बनाम KKR मैच में हेनरिक क्लासेन की शतकीय पारी रही प्ले ऑफ द डे
IPL 2025, SRH vs KKR: आईपीएल के जारी सीजन का 68वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच, दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले को सनराइजर्स हैदराबाद ने 110 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया है। तो वहीं, मैच में हैदराबाद को इस बड़े लक्ष्य तक पहुंचाने में विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन की शतकीय पारी ने अहम भूमिका निभाई, जो बाद में मैच का प्ले ऑफ द डे भी रही। क्लासेन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 37 गेंदों में आईपीएल इतिहास का संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज शतक लगाया, तो वहीं कुल 39 गेंदों में 7 चौके और 9 छक्कों की मदद से कुल 105* रनों की कमाल की पारी खेली।
3) IPL 2025, SRH vs KKR: केकेआर के खिलाफ हेड-क्लासेन की पार्टनरशिप रहा मुकाबले का टर्निंग पॉइंट
आईपीएल 2025 का 68वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जहां हैदराबाद ने 110 रन से बड़ी जीत हासिल की। इस मुकाबले का टर्निंग पॉइंट ट्रैविस हेड और हेनरिक क्लासेन की पारी रही, जिसकी बदौलत एसआरएच ने एक बड़ा स्कोर बनाया। पहली बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड ने पहले विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए हेनरिक क्लासेन ने हेड का पूरा साथ दिया और दूसरे विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी करते हुए मोमेंटम बनाए रखा। उन्होंने केकेआर के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाए और तेजी से रन बटोरे। यह साझेदारी ही मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।
4) KKR के खिलाफ 37 गेंद पर शतक ठोकते ही हेनरिक क्लासेन ने रचा इतिहास, यूसुफ पठान की कर ली बराबरी
आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद अपना आखिरी लीग मैच 25 मई को दिल्ली मेंकोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेल रही है। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 278/3 रन बनाए, जो आईपीएल इतिहास का तीसरा हाईएस्ट टोटल है। हैदराबाद के इस स्कोर तक पहुंचने में हेनरिक क्लासेन ने बड़ी भूमिका निभाई, जिन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक ठोका। क्लासेन ने शतक लगाते ही यूसुफ पठान के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
5) “न ही यह कह रहा हूं कि वापस लौटूंगा…”, एमएस धोनी ने IPL रिटायरमेंट को लेकर दिया बड़ा बयान
आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 83 रन से शिकस्त देकर सीजन का अंत किया। सीएसके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 230 रन बनाए थे। इसके जवाब में गुजरात की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.3 ओवरों में 147 के स्कोर पर सिमट गई। 18वें सीजन की शुरुआत से ही चर्चा जोरों पर थी कि ये धोनी का आईपीएल में आखिरी साल हो सकता है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के बाद भी धोनी से एक बार वही सवाल किया गया, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने अपने फैंस को कन्फ्यूज कर दिया। उन्होंने कहा कि, “मैं न ही अलविदा कह रहा हूं, न ही यह कह रहा हूं कि मैं वापस लौटूंगा।”
6) IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत के साथ सीजन का किया अंत, GT का टॉप-2 में अब पहुंचना मुश्किल
आईपीएल 2025 का 67वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। सीएसके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 230 रन बनाए थे। इसके जवाब में गुजरात की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.3 ओवरों में 147 के स्कोर पर सिमट गई। चेन्नई ने 83 रन की शानदार जीत के साथ सीजन का शानदार अंत किया।
7) IPL 2025: GT बनाम CSK मैच में डेवाल्ड ब्रेविस की पारी रही प्ले ऑफ द डे
IPL 2025, GT vs CSK: आईपीएल के जारी सीजन का 67वां मैच आज 25 मई को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले को चेन्नई ने ऑलराउंड खेल की वजह से 83 रनों से अपने नाम कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर कुल 230 रन बनाए, लेकिन जब गुजरात टाइटंस इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह सिर्फ 147 रनों पर ही सिमट गई। तो वहीं, मैच में सीएसके की ओर से 22 वर्षीय डेवाल्ड ब्रेविस कमाल की बल्लेबाजी करते हुए नजर आए, जो मैच खत्म होने के बाद, मुकाबले का प्ले ऑफ द डे भी रही।
8) IPL 2025, GT vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स की बड़ी जीत में जानें क्या रहा मुकाबले का टर्निंग प्वाइंट
आईपीएल 2025 का 67वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जहां एमएस धोनी की टीम ने 83 रनों से जीत दर्ज की। इसके साथ सीएसके ने यह सीजन जीत के साथ फिनिश किया। इस मैच का टर्निंग पॉइंट सीएसके की जीटी के खिलाफ मीडिल ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी रही। चेन्नई ने पावरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी की और एक विकेट खोकर 68 रन बनाए। वहीं 9वें ओवर में टीम ने 100 रन का आंकड़ा छू लिया। मध्य क्रम के बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाना जारी रखा और 13वें ओवर में सीएसके ने 150 रन पूरे कर लिए।
9) IPL 2025: प्लेऑफ मुकाबले नहीं खेलेंगे युजवेंद्र चहल..! PBKS के असिस्टेंट कोच ने दिया ऐसा अपडेट
आईपीएल का 18वां सीजन पंजाब किंग्स के लिए अब तक शानदार रहा है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम ने पूरे 11 साल बाद प्लेऑफ में जगह बनाई है। टीम आगामी मैचों में भी शानदार खेल दिखाते हुए अपने पहले खिताब पर कब्जा करना चाहेगी। इस बीच, पंजाब किंग्स कैंप से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है। पंजाब किंग्स के सहायक कोच सुनील जोशी ने हाल ही में पुष्टि की कि युजवेंद्र चहल ने चोट के कारण दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच नहीं खेला था।