तीन खिलाड़ी जो दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी के लिए अक्षर पटेल से बेहतर विकल्प हो सकते थे । CricTracker Hindi

तीन खिलाड़ी जो दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी के लिए अक्षर पटेल से हो सकते थे बेहतर विकल्प

अक्षर पटेल के ऊपर इस टीम को पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जिताने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी

Axar Patel (Photo Source: Twitter)
Axar Patel (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। आगामी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम इंडिया की ओर से अक्षर पटेल ने हमेशा ही बेहतरीन बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाजी की है और विरोधी टीम के ऊपर दबाव डाला है।

दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो उन्होंने कभी भी इंडियन प्रीमियर लीग की ट्रॉफी को अपने नाम नहीं किया है। अब अक्षर पटेल के ऊपर इस टीम को पहली बार ट्रॉफी जिताने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी। तमाम लोगों का मानना था कि केएल राहुल को यह जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए थी। हालांकि, दिल्ली फ्रेंचाइजी ने अक्षर पटेल को यह काम सौंपा है। इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो कप्तान के रूप में अक्षर पटेल से बेहतर विकल्प साबित हो सकते थे।

1- करुण नायर

Karun Nair of Delhi Daredevils
Karun Nair of Delhi Daredevils. (Photo: Surjeet Yadav/IANS)

आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने करुण नायर को 50 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। पिछले कुछ समय से इस धाकड़ बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और उनके बल्ले से जमकर रन निकले हैं। करुण नायर आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 2016 और 2017 सीजन में भाग ले चुके हैं। यही नहीं जब जहीर खान 2017 सीजन में चोटिल थे, तब उन्होंने ही टीम की कमान संभाली थी।

घरेलू क्रिकेट में करुण नायर के पास कप्तानी करने का काफी अनुभव है। उनकी कप्तानी में सितंबर 2024 में मैसुरू वॉरियर्स ने महाराजा ट्रॉफी को अपने नाम किया था।

2- फाफ डु प्लेसिस

Faf Du Plessis (Pic SOurce-X)
Faf Du Plessis (Pic SOurce-X)

साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अपनी टीम की कप्तानी कर चुके हैं और साथ ही उन्होंने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की भी कमान संभाली थी। पिछले तीन सीजन में उन्होंने आरसीबी की कमान संभाली थी, जिसमें से दो बार टीम ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की थी। यही नहीं SA20 2025 में उनकी कप्तानी में जॉबर्ग सुपर किंग्स ने एलिमिनेटर में अपनी जगह बनाई थी।

इस टूर्नामेंट में दिग्गज बल्लेबाज ने 10 पारियों में 286 रन बनाए थे। फाफ डु प्लेसिस काफी आक्रामक कप्तान हैं और वह ओपनिंग की भी जिम्मेदारी काफी अच्छी तरह से निभा सकते हैं। अक्षर पटेल को उनसे कप्तानी के बारे में काफी कुछ सीखने को मिलेगा।

3- केएल राहुल

Kl Rahul (Photo Source: X)
Kl Rahul (Photo Source: X)

दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को 14 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। केएल राहुल पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की कप्तानी कर चुके हैं। यही नहीं उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम इंडिया की भी कप्तानी की हुई है।

हालांकि, रिपोर्ट्स का मानना है कि राहुल एक खिलाड़ी के रूप में ही आगामी सीजन में भाग लेना चाहते थे और इसी वजह से उन्होंने कप्तानी के पद से अपने आप को दूर कर लिया। अगर केएल राहुल को टीम का कप्तान नियुक्त किया जाता, तो यह सबसे सही विकल्प होता। फिलहाल अक्षर पटेल को अपनी यह जिम्मेदारी अच्छी तरह से निभानी होगी।

close whatsapp