ऐसे 3 मौके जब रविचंद्रन अश्विन ने अपनी अलग सोच के चलते बटोरी सुर्खियां - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऐसे 3 मौके जब रविचंद्रन अश्विन ने अपनी अलग सोच के चलते बटोरी सुर्खियां

अश्विन जिस तरह से क्रिकेट मैदान पर अपने प्रदर्शन के अलावा सुर्खियां बटोरते हैं, उसे सभी क्रिकेट फैंस एक बार हैरानी में जरूर पड़ जाते हैं।

Ravi Ashwin. (Photo Source: Instagram/Ravi Ashwin)
Ravi Ashwin. (Photo Source: Instagram/Ravi Ashwin)

रविचंद्रन अश्विन क्रिकेट मैदान पर कमाल तो करते ही हैं साथ ही वे अपने प्रशंसकों को अचंभित करने का भी कोई मौका नहीं छोड़ते। जब हम आज के जमाने में क्रिकेट की सबसे तीव्र बुद्धि के बारे में विचार करें, तो वह एक ऐसे क्रिकेटर जो अपने आप को इस सूची में सही ठहराते हैं। वह आधुनिक समय के महान ऑफ स्पिनर रवि अश्विन।

वह ना सिर्फ अपनी फिंगर स्पिनिंग क्षमताओं के साथ एक निपुण खिलाड़ी हैं बल्कि खेल के हर पहलू में तीव्र बुद्धि वाले लोगों में से एक साबित होते हैं। उनके पास एक प्रतिस्पर्धी भावना है जो उनकी गतिविधियों और मैदान पर आभा से ध्यान केंद्रित करती है। हमने उन्हें कई बार कुशलतापूर्ण रीति और चतुराई से योगदान देते देखा है।

चाहे वह भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हो, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी के साथ या फिर अपने राज्य की टीम तमिलनाडु के साथ, आर अश्विन ने हमेशा आगे बढ़कर कुछ अलग करके दिखाया है और अक्सर इसका परिणाम लाभदायक होता है। रवि अश्विन एक बार फिर सुर्खियों में हैं और इस बार यह कारण है उनकी हटकर सोच। परिस्थितियां जो भी हो संभावना बनी रहती है कि रवि अश्विन कुछ ऐसा करेंगे जो जरूर ही क्रिकेट-दुनिया को चकित कर देगा।

रवि अश्विन जब भी सुर्खियों में होते हैं यह क्रिकेट क्षेत्र में चर्चा का एक बड़ा विषय बन जाता है। यह सामान्य है कि कोई आश्चर्य करें कि इनकी शुरुआत कहां से हुई, तो यह रहे तीन घटनाएं जब रवि अश्विन ने क्रिकेट के मैदान पर अपने अनूठी सोच के लिए सुर्खियां बटोरी।

1 – जॉस बटलर को मांकडिंग तरीके से आउट करना

Ravi Ashwin mankads Jos Buttler (Photo Source: Twitter)
Ravi Ashwin mankads Jos Buttler (Photo Source: Twitter)

वैसे तो आर अश्विन और मांकडिंग का रिश्ता काफी पुराना है, यह बात है एक दशक पहले 2012 की जब उन्होंने श्रीलंका के लहिरु थिरिमाने को नॉन स्ट्राइकर एंड पर आउट किया था। हालांकि उस वक्त भारत के स्टैंडइन कप्तान रहे वीरेंद्र सहवाग ने ‘क्रिकेट की भावना’ की आलोचनाओं का कारण बताते हुए अपील वापस ले ली थी।

एक बार फिर, 4 सालों बाद बांग्लादेश के खिलाफ यादगार 2016 की t20 वर्ल्ड कप में वह अपने साथी हार्दिक पांड्या को अंतिम ओवर में मांकडिंग करने की सलाह देते नजर आए थे और वह इस बारे में खुले तौर पर अपरिहार्य थे। लेकिन 2019 IPL सीजन में हुई जोस बटलर की मांकडिंग आईपीएल इतिहास में एक अविस्मरणीय घटना बनी।

जिसने क्रिकेट बिरादरी और सोशल मीडिया पर भारी हंगामा मचाया। हाल ऐसा हुआ कि राजस्थान रॉयल्स 185 रनो का पीछा कर रहा था। राजस्थान रॉयल्स 1 विकेट पर 108 रन बना चुका था कि जोस बटलर 69 रन पर आउट हो गए। अंत में राजस्थान 14 रन से यह मैच हर गया।

इस घटना पर क्रिकेट जगत दो हिस्सों में बट गया। कुछ क्रिकेट प्रशंसकों ने आर अश्विन पर गलत तरीके से रन आउट करने का आरोप लगाया तो वहीं कुछ ने सही ठहराया। इस पर आर अश्विन का कहना था कि ‘इस पर पहले से कोई योजना नहीं बनाई गई थी और यह खेल के नियम के अंतर्गत है।’

Page 1 / 3
Next

close whatsapp