WPL 2024: गुजरात जायंट्स की RCB पर 19 रनों से जीत के बाद देखने को मिले ये 3 खास रिकाॅर्ड 

गुजरात की यह WPL 2024 में पहली जीत है

Advertisement

GUJ-W vs BAN-W (Photo Source: WPL Official Website)

जारी महिला प्रीमियर लीग का 13वां मैच कल 6 मार्च को गुजरात जायंट्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर (GG vs RCB) के बीच देखने को मिला। बता दें कि इस मैच में लगातार चार हार झेल चुकी गुजरात ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए आरसीबी को 19 रनों से हराकर, टूर्नामेंट में अपना जीत का खाता खोल लिया है।

Advertisement
Advertisement

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने बेथ मूनी (85) और लाॅरा वाॅर्ल्डवाट (76) की शानदार पारियाों के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। तो वहीं जब आरसीबी गुजरात से मिले 200 रनों के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी तो वह 180 रन ही बना पाई और मैच को 19 रनों से गंवा दिया। गुजरात की इस जीत के साथ ही मैच में 3 खास रिकाॅर्ड्स भी देखने को मिले। आइए इन 3 रिकाॅर्ड्स के बारे में जानते हैं-

3. WPL में गुजरात के लिए बेस्ट स्कोर बनाया बेथ मूनी ने

Beth Mooney

बता दें कि इस मैच में खराब फाॅर्म से जूझ रही बेथ मूनी ने कप्तानी पारी खेलते हुए 51 गेंदों में 85 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और 1 छ्क्का लगया। 85 रनों के साथ वह महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में गुजरात जायंट्स के लिए सबसे बड़ा व्याक्तिगत स्कोर बनाने में कामयाब रही हैं।

इससे पहले गुजरात के लिए बेस्ट स्कोर बनाने का रिकाॅर्ड लाॅरा वाॅर्ल्डवाट के पास था, जिन्होंने साल 2023 WPL में 68 रनों की पारी खेली थी, लेकिन उन्होंने ने भी इस मैच में 76 रनों की पारी खेल, दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।

Page 1 / 3
Next

Advertisement