IPL 2022: आईपीएल के इतिहास में पॉवर प्ले के दौरान इन 3 टीमों ने बनाया सबसे कम स्कोर - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: आईपीएल के इतिहास में पॉवर प्ले के दौरान इन 3 टीमों ने बनाया सबसे कम स्कोर

पॉवर प्ले में गेंदबाजी करने वाली टीम को 30 यार्ड दायरे के बाहर केवल दो फील्डर रखने की अनुमति होती है।

Aiden Markram and Romario Shepherd. (Photo Source: IPL/BCCI)
Aiden Markram and Romario Shepherd. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन की शुरुआत 26 मार्च से हो चुकी है। वर्ष 2011 के बाद इस सीजन में 10 टीमों ने हिस्सा लिया है इसलिए यह एक लम्बा और रोमांचक सीजन है। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में पॉवर प्ले का अहम रोल रहता है, टीम के बल्लेबाज पॉवर प्ले के दौरान अधिक रन बनाने का प्रयास करते हैं। पॉवर प्ले में गेंदबाजी करने वाली टीम को 30 यार्ड दायरे के बाहर केवल दो फील्डर रखने की अनुमति होती है।

IPL में प्रत्येक टीम के बल्लेबाज शुरुआती छह ओवरों में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करते हैं। लेकिन यदि पॉवर प्ले के दौरान यदि टीम अपने शीर्ष क्रम बल्लेबाजों को खो देती है तो कई बार दबाव के कारण बल्लेबाज पॉवर प्ले में एक अच्छा स्कोर नहीं कर पाते हैं। आइये देखते हैं ऐसी कौन सी तीन टीमें हैं जिन्होंने IPL के इतिहास में पॉवर प्ले के दौरान सबसे कम स्कोर बनाया है।

पॉवर प्ले में सबसे कम स्कोर करने वाली 3 टीमें

3.  चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 15/2

IPL में CSK मुंबई इंडियंस (MI) के बाद दूसरी सबसे सफल टीम मानी जाती है। चेन्नई ने टूर्नामेंट में अभी तक कुल चार खिताब अपने नाम किये हैं। लेकिन 2011 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ इस टीम की स्थिति गंभीर दिखी थी क्योंकि उस मैच में चेन्नई ने शुरुआत के छह ओवरों में ही अपने फॉर्म में चल रहे दो बल्लेबाज सुरेश रैना और मुरली विजय को खो दिया था।

KKR की तरफ से तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने अपनी शानदार गेंदबाजी से CSK को रोक दिया और अपने चार ओवरों में केवल आठ रन दिए थे। उस दौरान CSK ने शुरुआती छह ओवरों में केवल 15/2 रन ही बना सकी जबकि 20 ओवरों में CSK ने कुल 114 रन ही बनाए।

2. राजस्थान रॉयल्स (RR) 14/2

पॉवर प्ले में सबसे कम रन बनाने वाली टीमों की सूची में RR दूसरे स्थान पर है क्योंकि वर्ष 2009 में राजस्थान ने पॉवर प्ले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ केवल 14/3 रन बनाए थे। RCB के कप्तान राहुल द्रविड़ ने उस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और राजस्थान को 134 रनों का लक्ष्य दिया था।

उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम पर RCB के गेंदबाज शुरुआत से ही हावी हो गयी। RR ने शुरुआती छह ओवरों में ही अपने दो विकेट खो दिए और पॉवर प्ले में केवल 14 रन ही बना सकी। उस मैच में RCB की तरफ से अनिल कुंबले ने शानदार गेंदबाजी की और पांच विकेट लेकर RR को तहस-नहस कर दिया। अंत में RCB ने इस मैच को 75 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया।

1. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 14/3

इस सूची में अभी तक RR पहले स्थान पर थी लेकिन कल (29 मार्च 2022) राजस्थान रॉयल्स (RR) ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद को पॉवर प्ले में सबसे खराब प्रदर्शन वाली सूची में शीर्ष पर लाकर रख दिया। SRH ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी RR की टीम ने 210 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

211 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी SRH की टीम शुरुआत में ही बिखर गयी। RR के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और ट्रेंट बोल्ट की आग उगलती गेंदों ने SRH ले बल्लेबाजों को मैदान में समय बिताने नहीं दिया। SRH ने पॉवर प्ले में केवल 14 रन बनाए और अपने शीर्ष तीन बल्लेबाजों को खो दिया। इस खराब प्रदर्शन के कारण अब SRH इस सूची में पहले स्थान पर है।

close whatsapp