IPL 2023: 3 बड़े खिलाड़ी जिन्हें राजस्थान रॉयल्स आगामी मिनी ऑक्शन में खरीद सकती है - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: 3 बड़े खिलाड़ी जिन्हें राजस्थान रॉयल्स आगामी मिनी ऑक्शन में खरीद सकती है

आईपीएल 2023 की नीलामी में RR इन तीन खिलाड़ियों के पीछे भाग सकती है। 

Jason Holder. (Photo Source: IPL/BCCI)
Jason Holder. (Photo Source: IPL/BCCI)

आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होने जा रहा है। सभी टीमों ने 14 नवंबर तक वैध ट्रेडिंग विंडो तक रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। वहीं दूसरी तरफ अब मिनी ऑक्शन में सभी 10 फ्रेंचाइजी अपनी टीम को और मजबूत करने की ओर देखेंगी।

तो दूसरी तरफ आईपीएल 2022 की फाइनलिस्ट राजस्थान राॅयल्स भी इस मिनी ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों को खरीद, अपनी टीम को और मजबूत करना चाहेगी। वैसे तो टीम में कई मैच विनर खिलाड़ी मौजद हैं लेकिन फिर भी राॅयल्स एंड कंपनी मिनी ऑक्शन में इन तीन खिलाड़ियों के पीछे भाग सकती हैं, तो कौन हैं ये खिलाड़ी? आइए जानते हैं।

3) नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan)

Narayan Jagadeesan
Narayan Jagadeesan. (Photo Source: Twitter)

नारायण जगदीशन, तमिलनाडु का ये घरेलू बल्लेबाज आईपीएल के पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेला था। हालांकि इन्हें पिछले सीजन में ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला, दो मुकाबले में उन्होंने मात्र 40 रन बनाए। आईपीएल 2022 में उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 33 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली थी।

हालांकि आईपीएल 2023 के शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें अपनी टीम से रिलीज कर दिया है। लेकिन हाल ही में खत्म हुई विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के एक मैच में नारायण जगदीशन ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 141 गेंदों में 277 रनों की शानदार पारी खेली थी।

इस पारी के बाद वह लाइम लाइट में आ गए थे और जगदीशन इस समय फॉर्म में चल रहे हैं। बता दें कि वह ना सिर्फ ओपन करते हुए बल्लेबाजी कर सकते बल्कि मिडिल ऑर्डर में भी राजस्थान रॉयल्स के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

इस वजह से नारायण जगदीशन की मौजूदा फॉर्म का फायदा राजस्थान उठाने को देखेगी। वहीं इस खिलाड़ी को मिनी ऑक्शन में राजस्थान खरीदकर अपनी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी को और मजबूत कर सकती है।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp