IPL 2026: 3 खिलाड़ी जिन्हें RCB द्वारा रिलीज नहीं किया जाना चाहिए
आईपीएल 2025 की विजेता, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल के नए संस्करण से पूर्व टीम में ज़रूरी बदलाव करने तथा कई अनुभवी और ज़रूरतमंद खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखने का प्रयास अवश्य करेगी
अद्यतन - Nov 13, 2025 1:42 pm

पिछले सीज़न की विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले अपनी टीम की रणनीति पर अहम विचार कर रही है। पिछले आईपीएल सीज़न में अपनी पहली ट्रॉफी जीतने के बाद, मौजूदा चैंपियंस अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। 2025 में फ्रेंचाइजी ने अपने अहम तथा अनुभवी खिलाड़ियों से महत्वपूर्ण योगदान देखा है।
सभी क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि आरसीबी अपने इस मज़बूत कोर में ज़्यादा बदलाव न करते हुए खिलाड़ियों पर भरोसा जताए। हालाँकि, पिछले सीज़न में प्रतियोगिता जीतने के बावजूद टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिनका प्रदर्शन फीका रहा है। परन्तु मिनी ऑक्शन से पूर्व आरसीबी को उन खिलाड़ियों को रिटेन करने पर विचार करना चाहिए, ताकि टीम की गहराई (स्क्वाड डेप्थ) बरकरार रहे।
वे तीन खिलाड़ी जिन्हें खराब प्रदर्शन के बावजूद RCB को बनाए रखना चाहिए
3. रसिक सलाम

पहला नाम भारतीय तेज़ गेंदबाज़ रसिक सलाम का है। रसिक को ऑक्शन में अच्छी कीमत मिली थी, परन्तु वह आईपीएल 2025 में सिर्फ दो मैच खेल पाए, जिसमें उनका इकोनॉमी रेट 11.67 था।
हालाँकि, रॉयल चैलेंजर्स को उनकी काबिलियत पर विश्वास जताते हुए उन्हें टीम में बनाए रखना चाहिए तथा मिनी-ऑक्शन में कम खिलाड़ी होने के कारण अच्छे भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ढूंढना एक कठिन कार्य होगा जिसके कारण आरसीबी उन्हें एक और मौका देने का निर्णय ले सकती है। रसिक नई गेंद को स्विंग करा सकते हैं और डेथ ओवरों में गेंदबाज़ी कर सकते हैं, जो उन्हें एक बहुमूल्य विकल्प बनाता है।