तीन खिलाड़ी जिनको आईपीएल 2024 से पहले राजस्थान रॉयल्स कर सकते हैं रिलीज - क्रिकट्रैकर हिंदी

तीन खिलाड़ी जिनको आईपीएल 2024 से पहले राजस्थान रॉयल्स कर सकते हैं रिलीज

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 सीजन की बात की जाए तो टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और यही वजह थी वो अंक तालिका में पांचवें पायदान पर रही।

Rajasthan Royals (Photo Source: BCCI/IPL)
Rajasthan Royals (Photo Source: BCCI/IPL)

राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2008 संस्करण को अपने नाम किया था। उन्होंने टूर्नामेंट के पहले ही सीजन की ट्रॉफी को हासिल किया और कई फैंस का दिल जीता। हालांकि 2008 के बाद राजस्थान रॉयल्स फिर कभी भी इंडियन प्रीमियर लीग की ट्रॉफी को हासिल नहीं कर पाई।

2022 संस्करण में राजस्थान रॉयल्स को एक बार फिर से इस ट्रॉफी को अपने नाम करने का मौका था लेकिन गुजरात टाइटंस ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। फाइनल में गुजरात टाइटंस ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और राजस्थान रॉयल्स को करारी शिकस्त दी।

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 सीजन की बात की जाए तो टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और यही वजह थी वो अंक तालिका में पांचवें पायदान पर रही। कुछ ऐसे खिलाड़ी थे जो 2023 सीजन में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे और यही वजह थी कि टीम 2023 संस्करण के प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं हो पाई। आज हम आपको बताते हैं ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में जिनको राजस्थान फ्रेंचाइजी आगामी सीजन से पहले रिलीज कर सकती है।

3- देवदत्त पडिक्कल

Devdutt Padikkal. (Photo Source: IPL/BCCI)
Devdutt Padikkal. (Photo Source: IPL/BCCI)

देवदत्त पडिक्कल ने आईपीएल के 2020 सत्र में अपना डेब्यू किया था। उन्हें उस सीजन में रॉयल चैलेंज बैंगलोर ने अपनी टीम में शामिल किया था। देवदत्त पडिक्कल के लिए आईपीएल 2022 काफी अच्छा रहा और उन्होंने 31 के ऊपर के औसत से 473 रन बनाए।

हालांकि इसके बाद देवदत्त पडिक्कल को राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया। पिछले दो संस्करणों में उन्होंने सिर्फ 3 अर्धशतक जड़े।

देवदत्त पडिक्कल का प्रदर्शन राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी की ओर से काफी निराशाजनक रहा है और उम्मीद लगाई जा सकती है कि अब आगामी सीजन से पहले टीम उन्हें रिलीज कर दे।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp