श्रेयस अय्यर की जगह इन तीन खिलाड़ियों को WTC के फाइनल में भारतीय टीम में किया जा सकता है शामिल

7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 सीजन का फाइनल मैच खेला जाना है।

Advertisement

Shreyas Iyer (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की पीठ के निचले भाग में चोट लगी हुई है और इसी वजह से वो क्रिकेट से 4 से 5 महीनों के लिए दूर रहेंगे। इस चोट की वजह से अय्यर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के फाइनल से भी बाहर हो गए थे और 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज में भी वो नहीं खेल पाए थे।

Advertisement
Advertisement

फिलहाल श्रेयस अय्यर को इस चोट से उभरने में काफी समय लगेगा। 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 सीजन का फाइनल मैच खेला जाना है। भारत ने इस फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है और उन्हें इस शानदार टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भिड़ना है।

आज हम आपको बताते हैं ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में जो भारतीय प्लेइंग XI में श्रेयस अय्यर की जगह ले सकते हैं। इन तीनों खिलाड़ियों पर भारतीय चयनकर्ताओं की नजरें जरूर होगी।

1- सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav (Pic Source-Twitter)

जैसे ही अय्यर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चोटिल हुए उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को तुरंत टीम में शामिल कर लिया गया। नागपुर टेस्ट में इस धुआंधार बल्लेबाज ने अपना डेब्यू किया।

हालांकि सूर्यकुमार यादव अपने डेब्यू मैच में अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे। उन्होंने सिर्फ एक ही पारी में बल्लेबाजी की जिसमें यादव ने 8 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन ने उनका विकेट झटका।

भले ही पिछले कुछ समय से सूर्यकुमार यादव अपने बेहतरीन फॉर्म में ना रहे हो लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन्हें सभी प्रारूपों में मौके दिए हैं। आशंका लगाई जा रही है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी उन्हें भारतीय प्लेइंग XI में शामिल किया जाए।

Page 1 / 3
Next

Advertisement