SA vs IND: वो तीन खिलाड़ी जिन्हे टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद किया जा सकता है टीम से ड्रॉप - क्रिकट्रैकर हिंदी

SA vs IND: वो तीन खिलाड़ी जिन्हे टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद किया जा सकता है टीम से ड्रॉप

तीन खिलाड़ियों की लिस्ट में एक दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी भी है मौजूद।

Cheteshwar Pujara and Ajinkya Rahane. (Photo by Daniel Kalisz – CA/Cricket Australia via Getty Images/Getty Images)
Cheteshwar Pujara and Ajinkya Rahane. (Photo by Daniel Kalisz – CA/Cricket Australia via Getty Images/Getty Images)

सेंचुरियन में खेला गया पहला टेस्ट मैच हारने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीतने में कामयाब रही। अफ्रीकी टीम ने जो काबिलियत और चरित्र दिखाया, उसका हर कोई खूब तारीफ कर रहा है। भारतीय टीम ने अच्छा संघर्ष किया लेकिन वो और बेहतर खेल सकते थे क्योंकि फैंस जिस भारतीय टेस्ट टीम को जानते हैं वह इससे कहीं बेहतर है।

इस सीरीज में भारत के कुछ बेहतरीन प्रदर्शन थे। केएल राहुल ने पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शतक लगाया। मोहम्मद शमी ने 14 और जसप्रीत बुमराह ने भी 12 विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका के 10 में से सात विकेट लिए। पिछले टेस्ट मैच की आखिरी पारी में ऋषभ पंत ने शतक जड़ा था। कोहली एक बार फिर शतक से वंचित रहे लेकिन वह कभी भी आउट ऑफ फॉर्म नहीं दिखे।

वहीं दक्षिण अफ्रीका के डीन एल्गर ने शानदार पारी खेली, नाबाद 96 रन बनाकर अपनी टीम के लिए एक मैच जीता। इस सीरीज में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज कीगन पीटरसन थे, जिन्होंने छह पारियों में 276 रन बनाए, जिसमें तीन अर्द्धशतक शामिल थे। कगिसो रबाडा टेस्ट सीरीज में कई मौकों पर बेहतरीन गेंदबाजी करते हर नजर आए, उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में 20 विकेट लिए और उन्हें मार्को जेनसेन से अच्छा समर्थन मिला, जिन्होंने 19 विकेट लिए।

सीरीज में जहां कुछ खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए वहीं कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद फीका रहा। कुछ खिलाड़ियों से और भी बहुत कुछ की उम्मीद की गई थी लेकिन वो कुछ भी नहीं कर पाए और अपने फैंस को बेहद निराश किया। 

इस लेख में हम उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जिन्हें इस टेस्ट सीरीज के बाद से टीम में शामिल नहीं किया जाएगा।

1) अजिंक्य रहाणे

Ajinkya Rahane. (Photo by Nathan Stirk – ECB/ECB via Getty Images)
Ajinkya Rahane. (Photo by Nathan Stirk – ECB/ECB via Getty Images)

अजिंक्य रहाणे हाल के दिनों में भारतीय टेस्ट टीम की कई यादगार जीत का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने कुछ यादगार टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी भी की। हालांकि, पिछले कुछ समय से वह टीम इंडिया के लिए एक बल्लेबाज के रूप में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। वह दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान थे लेकिन उनके प्रदर्शन के कारण उन्हें सीरीज से ठीक पहले बर्खास्त कर दिया गया था।

रहाणे ने 2020 की शुरुआत से 19 टेस्ट मैच खेले हैं और 35 पारियों में 819 रन बनाए हैं। उन्होंने 2019 के बाद सिर्फ एक सौ तीन अर्द्धशतक बनाए हैं। इस टेस्ट सीरीज में उन्होंने छह पारियों में 22.67 की औसत से 136 रन बनाए। उन्होंने एक अर्धशतक बनाया लेकिन उस अर्धशतकीय पारी को बड़ी पारी में बदलने में असमर्थ रहे।

टीम में उनकी जगह कुछ ज्यादा ही खतरे में है क्योंकि श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी अपने मौकों का इंतजार कर रहे हैं। अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू पर शतक बनाया और अपने दूसरे टेस्ट मैच में भी अच्छे दिखे। लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें दक्षिण अफ्रीका सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि श्रेयस अय्यर को श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में रहाणे की जगह मौका मिलता है या नहीं।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp