एशिया कप से हो गए बाहर लेकिन पाकिस्तान टीम के लिए यह तीन बातें रही काफी सकारात्मक - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशिया कप से हो गए बाहर लेकिन पाकिस्तान टीम के लिए यह तीन बातें रही काफी सकारात्मक

तमाम लोगों को उम्मीद थी कि पाकिस्तान इस मैच को आराम से जीत जाएगा लेकिन श्रीलंका के सामने उनकी एक ना चली।

Pakistan Cricket Team. (Image Source: PCB X)
Pakistan Cricket Team. (Image Source: PCB X)

14 सितंबर को खेले गए एशिया कप 2023 के सुपर 4 के महत्वपूर्ण मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को D/L नियम से दो विकेट से मात दी। इस बेहतरीन मैच में श्रीलंका की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में भूमिका निभाई।

पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजों ने इस मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन गेंदबाज इस मैच में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। बता दें, इस मैच को जो भी टीम अपने नाम करती वो एशिया कप 2023 के फाइनल में अपनी जगह बनाती। तमाम लोगों को उम्मीद थी कि पाकिस्तान इस मैच को आराम से जीत जाएगा लेकिन श्रीलंका के सामने उनकी एक ना चली।

इसके पीछे का एक मुख्य कारण यह भी था कि टीम को मजबूरी में श्रीलंका के खिलाफ मैच में अपनी प्लेइंग XI में 5 बड़े बदलाव करने पड़े। भले ही पाकिस्तान अब इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई हो लेकिन उन्होंने इस टूर्नामेंट में तीन सकारात्मक चीज़ें काफी अच्छी तरह से समझी होगी।

3- इफ्तिखार अहमद को एक ऑलराउंडर के रूप में प्लेइंग XI में शामिल करना

Iftikhar Ahmed (Pic Source-Twitter)
Iftikhar Ahmed (Pic Source-Twitter)

इफ्तिखार अहमद ने पाकिस्तान की ओर से इस पूरे टूर्नामेंट में बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने नेपाल के खिलाफ टीम के लिए महत्वपूर्ण शतक भी जड़ा था और साथ ही श्रीलंका के खिलाफ सुपर 4 मैच में तीन विकेट भी हासिल किए थे।

पाकिस्तान के साथ वनडे क्रिकेट में ऐसा देखा गया है कि उन्होंने इफ्तिखार अहमद को ज्यादा गेंदबाजी नहीं दी है। हालांकि जितने मैचों में भी उन्होंने टीम के लिए गेंदबाजी की है इफ्तिखार अहमद ने महत्वपूर्ण विकेट चटकाए हैं।

भले ही एशिया कप 2023 के फाइनल में पाकिस्तान टीम अपनी जगह ना बना पाई हो लेकिन आगामी वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम उन्हें ज्यादा से ज्यादा गेंदबाजी करने को भी दे सकती है। इसके पीछे का एक मुख्य कारण यह भी है कि शादाब खान इस समय ज्यादा अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं और इफ्तिखार अहमद मिडिल ओवर में पाकिस्तान टीम के लिए गेंदबाजी में काफी कारगर साबित हो सकते हैं।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp