3 कारण जिसकी वजह से अर्शदीप सिंह को चैंपियंस ट्राॅफी के लिए भारतीय टीम में चुना जाना चाहिए
आइए इन कारणों के बारे में जानते हैं
अद्यतन - Jan 13, 2025 4:12 pm

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्राॅफी शुरू होने में अब सिर्फ महीने भर से भी कम का समय बचा है। गौरतलब है कि इस बार 8 देशों के बीच खेले जाने वाला टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू हो रहा है।
टूर्नामेंट इस बार पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा। पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा, तो वहीं भारत अपने विजयी अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में होने वाले मैच से करेगा।
दूसरी ओर, इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले कई पूर्व क्रिकेटर और जानकार टीम इंडिया के संभावित दल को चुनते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे 3 बड़े कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी वजह से युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को भारतीय टीम में चुना जाना चाहिए। तो आइए इन कारणों के बारे में जानते हैं:
3 कारण जिसकी वजह से अर्शदीप का सेलेक्शन टीम इंडिया में होना चाहिए
1. विजय हजारे में गेंदबाजी से किया प्रभावित

बता दें कि 25 वर्षीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह जारी विजय हजारे ट्राॅफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और खबर लिखे जाने तक वह टूर्नामेंट में इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। पंजाब के लिए अर्शदीप ने खेले गए 7 मैचों में 18.25 की औसत और 5.62 की इकाॅनमी रेट से कुल 20 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान अर्शदीप ने 1 बार पांच विकेट हाल अपने नाम किया।