IPL: 3 बड़ी वजह अगर जोश हेजलवुड IPL 2023 से बाहर होते हैं तो RCB उन्हें मिस करेगी 

आरसीबी का पहला मैच आईपीएल 2023 में 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस से होने वाला है।

Advertisement

Josh Hazlewood. (Photo Source: IPL/BCCI)

आईपीएल 2023 की शुरूआत 31 मार्च शुक्रवार से होने वाली है। तो वहीं राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ कि क्या वह पूरी तरह फिट होकर आगामी सीजन में खेल भी पाएंगे या नहीं।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि इस समय हेजलवुड एच्लीस टेंडोनाइटिस (Achilles tendonitis) नाम की इंजरी से रिकवर कर रहे हैं। तो वहीं इस इंजरी की वजह से वह हाल में ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे।

दूसरी तरफ अगर जोश हेजलवुड आईपीएल के 16वें सीजन से बाहर होते हैं, तो राॅयल चैलेंजर्स के लिए यह बड़ी परेशानी साबित हो सकती है। ऐसे में इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानते हैं कि किन 3 बड़े कारणों की वजह से RCB उन्हें मिस कर सकती है-

1) आईपीएल 2022 में हेजलवुड का प्रदर्शन

बता दें कि जो बड़ा कारण होगा, जिसकी वजह से आरसीबी हेडलवुड को सबसे ज्यादा मिस करेगी वो है, उनका पिछले सीजन का प्रदर्शन। सीएसके से रिलीज होने के बाद हेजलवुड ने आरसीबी के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था।

वह पिछले सीजन हर फेज में आरसीबी को विकेट निकाल कर दे रहे थे और टीम को एलिमिनेटर मैच तक पहुंचाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान था। साथ ही उनकी हार्ड हिट लैंथ गेंदबाजी का बल्लेबाजों के पास कोई जबाव नहीं था। बता दें कि पिछले सीजन हेजलवुड ने 12 मैचों में 8.1 की इकोनाॅमी से 20 विकेट अपने नाम किए थे।

2) हेडलवुड का भरोसेमंद रिप्लेसमेंट नहीं

बता दें कि अभी तक ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है, जिस पर आरसीबी जोस हेजलवुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर भरोसा कर सकती है। क्योंकि टीम में हर्षल पटेल, डेविड विली, सिद्धार्थ कौल और रेसी टाॅप्ली जैसे गेंदबाज है पर ये सभी लगातार रन देते हैं।

गौरतलब है कि आईपीएल 2022 में हेजलवुड की इकोनाॅमी 8 के आस-पास रही थी, जिसके कारण वह आरसीबी खेमे के एक महत्वपूर्ण गेंदबाज थे। तो वहीं आगामी सीजन में अगर टीम के साथ हेजलवुड नहीं होते हैं तो एक बार फिर से आरसीबी की तेज गेंदबाजी की कमियां सभी टीमों के सामने उजागर हो जाएंगी।

3) हेडलवुड के टी-20 आंकड़े

जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेजलवुड टेस्ट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं उससे भी बढ़िया उनके आंकड़े टी-20 क्रिकेट में हैं। बता दें कि अभी तक 93 टी-20 मैचों में हेजलवुड ने 7.57 की इकोनाॅमी से 124 विकेट अपने नाम किए हैं।

दूसरी तरफ वह इस समय आईसीसी रैकिंग में टी-20 क्रिकेट में नंबर तीन पर मौजूद हैं, जो उनकी खेल के सबसे छोटे फाॅर्मेट में महत्वपूर्णता को दर्शाता है। साथ ही वह गेंदबाजी से कभी भी मैच का रुख अपनी टीम की ओर मोड़ सकते हैं।

Advertisement