IPL 2024: तीन मुख्य कारण आखिर क्यों KKR ने फिल साल्ट को अपनी टीम में शामिल कर के सही फैसला लिया है

व्यक्तिगत कारण की वजह से जेसन रॉय ने अपने आपको इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से बाहर कर दिया है।

Advertisement

Phil Salt (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। इसी के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस टूर्नामेंट की शुरू होने से पहले फिल साल्ट को जेसन रॉय के रिप्लेसमेंट के रूप में अपनी टीम में शामिल किया है।

Advertisement
Advertisement

बता दें, व्यक्तिगत कारण की वजह से जेसन रॉय ने अपने आपको इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से बाहर कर दिया है। कोलकाता टीम को आगामी सीजन के लिए एक आक्रामक विदेशी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज की जरूरत थी और उन्होंने फिल साल्ट को अपनी टीम में शामिल किया।

फिल साल्ट को उनके रिजर्व प्राइस 1.5 करोड़ रुपए में टीम में शामिल किया गया है। आज हम आपको बताते हैं तीन मुख्य कारण कि आखिर क्यों कोलकाता नाइट राइडर्स का यह फैसला उनके लिए आगामी सीजन में काफी सफल हो सकता है।

1- विकेटकीपिंग का एक और ऑप्शन

Phil Salt (Pic Source-X)

कोलकाता नाइट राइडर्स के पास पहले से ही विकेटकीपर के रूप में Rahmanullah Gurbaz और केएस भरत है। अब उनके पास विकेटकीपर के विकल्प के रूप में फिल साल्ट भी टीम में शामिल हो चुके हैं।

गुरबाज़ का प्रदर्शन टी20 क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है लेकिन पिछले कुछ समय से उन्हें तेज गेंदबाजों के खिलाफ थोड़ा परेशान होते हुए देखा गया है। फिल साल्ट की बात की जाए तो उन्होंने पिछले कुछ समय से इस फॉर्मेट में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और उन्हें आगामी सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओपनिंग करते हुए भी देखा जा सकता है। नितीश राणा और श्रेयस अय्यर नंबर तीन और नंबर चार पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

Page 1 / 3
Next

Advertisement