3 मुख्य कारण क्यों न्यूजीलैंड ने 2023 वर्ल्ड कप के लिए कोई मैच अभ्यास नहीं होने के बावजूद केन विलियमसन को चुना
अभी तक वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका ने अपनी-अपनी टीम की घोषणा कर दी है।
अद्यतन - सितम्बर 5, 2023 5:32 अपराह्न

इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है और तमाम लोग इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है और इसका फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। अभी तक वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका ने अपनी-अपनी टीम की घोषणा कर दी है।
न्यूजीलैंड भी बहुत जल्द अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर सकती है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड की ओर से अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन को भी शामिल किया जाएगा। बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मुकाबला खेलते हुए उनके घुटने में चोट लग गई थी जिसके बाद उन्हें रिहैब में जाना पड़ा।
फिलहाल केन विलियमसन की चोट पहले से काफी अच्छी है और आगामी टूर्नामेंट में उनको भी बल्लेबाजी करते हुए देखा जाएगा। आज हम आपको बताते हैं तीन मुख्य कारण जिसकी वजह से न्यूजीलैंड बिना मुकाबले का अभ्यास करवाए हुए केन विलियमसन को 2023 वर्ल्ड कप के लिए चुन सकते है।
3- केन विलियमसन के पास है काफी अनुभव

केन विलियमसन सिर्फ न्यूजीलैंड के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है। उनके पास काफी अनुभव भी है और वो महत्वपूर्ण समय में आकर टीम के लिए बड़ी पारी खेल सकते है।
केन विलियमसन ने अभी तक 161 मुकाबलों में 47.83 के औसत से 6554 रन बनाए हैं। चाहे कैसी भी परिस्थिति हो केन विलियमसन अच्छी बल्लेबाजी करने में सक्षम है।