3 बड़े कारण जिसकी वजह से पृथ्वी शाॅ को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में भी नहीं मिलेगा मौका - क्रिकट्रैकर हिंदी

3 बड़े कारण जिसकी वजह से पृथ्वी शाॅ को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में भी नहीं मिलेगा मौका

जारी रणजी सीजन में असम के खिलाफ 379 रनों की पारी खेल चुके हैं पृथ्वी शाॅ।

Prithvi Shaw (Photo Source: Twitter)
Prithvi Shaw (Photo Source: Twitter)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस समय तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। अब तक दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें से एक-एक मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड ने जीता है और सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है।

तो वहीं टी-20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 1 फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। साथ ही दूसरी तरफ अभी तक टी-20 सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं लेकिन एक भी मैच में विस्फोटक युवा ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ को मौका नहीं मिला है।

तो वहीं आज हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे तीन कारण बताने जा रहे हैं जिसकी वजह से पृथ्वी शाॅ को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टी-20 में मौका नहीं मिलेगा।

1) टीम के टाॅप ऑर्डर में ज्यादा ओपनर खिलाड़ियों का होना

Rahul Tripathi (Image Credit- Twitter)
Rahul Tripathi (Image Credit- Twitter)

जहां एक तरफ फैंस शाॅ के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं तो उन्हें ये भी समझना चाहिए कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया में काफी सारे टाॅप ऑर्डर बल्लेबाज मौजूद है। टीम में शुभमन गिल, इशान किशन, राहुल त्रिपाठी व दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं।

तो वहीं दूसरी तरफ शाॅ ने काफी समय से टी-20 क्रिकेट भी नहीं खेला है। वह आखिरी बार जुलाई 2021 में खेल के सबसे छोटे फाॅर्मेट में खेले थे। इसके अलावा हाल में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में त्रिपाठी ने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया था। तो वहीं दीपक हुड्डा टीम में एक ऑलराउंडर खिलाड़ी की भूमिका में खेलते हैं। इस वजह शाॅ को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में मौका नहीं मिलेगा।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp