3 रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में नहीं तोड़ सके

सचिन तेंदुलकर 24 साल के लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में इन तीन रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए

सचिन तेंदुलकर ने 664 मुकाबलों में 34,000 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं। उन्होंने सभी प्रारूपों को मिलाकर 100 शतक जड़े हैं।

Sachin Tendulkar. (Photo by Philip Brown/Popperfoto via Getty Images/Getty Images)
Sachin Tendulkar. (Photo by Philip Brown/Popperfoto via Getty Images/Getty Images)

सचिन तेंदुलकर सिर्फ भारत के नहीं बल्कि पूरी दुनिया के बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक हैं। उन्हें ‘गॉड ऑफ क्रिकेट’ भी कहा जाता है। 1989 में उन्होंने मात्र 16 साल की उम्र में भारत के लिए डेब्यू किया था और 24 साल तक उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।

टेस्ट और वनडे दोनों ही प्रारूपों में सचिन तेंदुलकर ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सचिन के तमाम प्रशंसक हैं। सचिन तेंदुलकर ने 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

सचिन तेंदुलकर ने 664 मुकाबलों में 34,000 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं। उन्होंने सभी प्रारूपों को मिलाकर 100 शतक जड़े हैं। टेस्ट में 51 शतक और वनडे में 49 शतक। हालांकि कुछ ऐसी भी रिकॉर्ड है जिनको तेंदुलकर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में भारत के लिए नहीं बना पाए।

यह रहे वो तीन रिकॉर्ड जिसे सचिन तेंदुलकर कभी नहीं तोड़ पाए:

1- टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा गेंदे खेलना

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar. (Photo by Scott Barbour/Getty Images)

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर का नहीं है, बल्कि यह रिकॉर्ड भारत के एक और पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ का है। राहुल द्रविड़ ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 164 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 31,258 गेंदें खेली हैं।

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 200 टेस्ट मुकाबलों में 29,437 गेंदें खेली हैं। इसके बाद इस लिस्ट में जैक कैलिस, शिवनारायण चंद्रपाल और एलन बॉर्डर है। बता दें, सचिन तेंदुलकर को टेस्ट कैप मिलने के 7 साल बाद राहुल द्रविड़ ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था।

राहुल द्रविड़ को ‘द वॉल’ भी कहा जाता था क्योंकि वो समय लेकर आराम से पारी को आगे बढ़ाते थे, जबकि सचिन तेंदुलकर के पास काफी शॉट्स थे। उनकी तकनीक सच में कमाल की थी। सचिन ने टेस्ट में 51 अर्धशतक की बदौलत 15,921 रन बनाए हैं, हालांकि टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंदे खेलने का रिकॉर्ड वो अपने नाम नहीं कर पाए।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp