आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में इन तीन रिकार्ड्स को अपने नाम करने की कोशिश करेंगे विराट

भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगी।

Advertisement

3- ऑस्ट्रेलिया में किसी दूसरी टीम के बल्लेबाज द्वारा टी-20 प्रारूप में सबसे ज्यादा औसत

Virat Kohli (Photo Source: Twitter/BCCI)

सभी लोग जानते हैं कि विराट कोहली को ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर बल्लेबाजी करना काफी पसंद है। उन्होंने यहां एक से बढ़कर एक कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। भारतीय टीम के ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और उनमें से एक विराट कोहली भी है।

Advertisement
Advertisement

टी-20 प्रारूप में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में 11 टी-20 मुकाबले खेले हैं और उन्होंने 64.42 के औसत से 451 रन बनाए हैं। अगर ऑस्ट्रेलिया में दूसरी टीमों के खिलाड़ियों के औसत की बात की जाए तो उन से ऊपर सिर्फ इफ्तिखार अहमद, जेपी डुमिनी और असेला गुनारत्ने हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली इस रिकॉर्ड को भी अपने नाम करने उतरेंगे। भारतीय प्रशंसकों को विराट कोहली से बहुत उम्मीदें हैं, तमाम लोग यही दुआ कर रहे हैं कि टीम दूसरी बार इस प्रारूप के वर्ल्ड कप को अपने नाम करे।

Previous
Page 3 / 3

Advertisement