IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद टीम के टाॅप 3 गेंदबाज जिनपर रहेगी फैंस की नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद टीम के टाॅप 3 गेंदबाज जिनपर रहेगी फैंस की नजर

एक बार की आईपीएल चैंपियन है सनराइजर्स हैदराबाद

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

आईपीएल 2024 के लिए दुबई में हुई नीलामी में साल 2016 की आईपीएल चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने कुछ शानदार खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है। गौरतलब है कि टीम ने 30.80 करोड़ रुपए खर्च कर ट्रैविस हेड, पैट कमिंस और वानिंदु हसरंगा जैसे शानदार मैच विनर खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है।

हालांकि, ऑरेंज आर्मी आईपीएल के पिछले तीन सीजन में कुछ खासा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। तीनों ही विभाग (फील्डिंग, गेंदबाजी और बल्लेबाजी) में टीम का प्रदर्शन औसत रहा है। हालांकि, आगामी सीजन में टीम के बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आ रही है। टीम में राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन और एडेन मार्करम जैसे विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद हैं, जो कुछ ही समय में गेम की दिशा तय कर सकते हैं।

लेकिन वहीं पिछले सीजन में टीम की सबसे बड़ी परेशानी गेंदबाजी के रूप में सामने आई थी, जिसके लिए हैदराबाद ने इस बार हसरंगा जैसे वर्ल्ड क्लास स्पिनर और तेज गेंदबाज पैट कमिंस को अपने साथ जोड़ा है। आइए जानते हैं टीम के ऐसे तीन गेंदबाजों के बारे में जिनपर आगामी सीजन के दौरान फैंस की नजर रहने वाली है।

इन तीन खिलाड़ियों पर रहेगी फैंस की नजर

3. मयंक मारकंडे

लेग स्पिनर मयंक मारकंडे (Mayank Markande) का प्रदर्शन आईपीएल 2023 में औसत रहा था। इस सीजन उन्होंने 10 मैचों में 7.89 की औसत से कुल 12 विकेट ही अपने नाम किए थे। टीम की गेंदबाजी में खराब समय के दौरान मारकंडे कुछ शानदार स्पैल फेंकते हुए नजर आए थे।

तो वहीं आगामी आईपीएल सीजन में 26 वर्षीय गेंदबाज पर क्रिकेट फैंस की नजर रहने वाली है। हाल में ही मारंकडे ने सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी 2023.24 और विजय हजारे क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp