IPL 2022: वो तीन टीमें जो मेगा ऑक्शन में ‘लॉर्ड शार्दुल’ को खरीदना चाहेगी

2021 सीजन में शार्दुल ठाकुर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे।

Advertisement

2) पंजाब किंग्स

Punjab Kings (Photo source: IPL/BCCI)

पंजाब किंग्स एक ऐसी टीम रही है जो पिछले कुछ समय से खराब होती दिख रही है। उन्होंने केवल दो मौकों पर टॉप 4 में क्वालिफाई किया है, एक बार 2008 में और 2014 में। उनकी टीम को 2020 में नया रूप दिया गया था और दो सत्रों में उनसे उम्मीदें काफी ज्यादा थीं, लेकिन एक बार फिर बुरी तरह विफल रही।

Advertisement
Advertisement

पंजाब किंग्स ने अब मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को रिटेन किया है। उन्होंने अपने प्रमुख गेंदबाज मोहम्मद शमी को रिहा कर दिया है और बल्लेबाजी क्षमताओं के साथ एक भारतीय सीम विकल्प की उम्मीद करेंगे। पंजाब मैनेजमेंट पहले ही इस खिलाड़ी को आखिरी बार ऑक्शन में खरीदने का प्रयास कर चुका है और जहां वो पिछली कुछ बोलियों से पहले ही हार मान गए।

अब, फ्रेंचाइजी के पर्स में सबसे अधिक राशि ( 72 करोड़) बची है। और इसलिए, वो बिना किसी झिझक के इस खिलाड़ी के लिए जाएंगे और भविष्य के लिए अपने टीम में एक भारतीय ऑल-राउंड विकल्प जोड़ने के लिए उत्सुक होंगे।

Previous
Page 2 / 3
Next

Advertisement