तीन बार जब बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मोहम्मद सिराज ने तमाम आलोचकों की बोलती बंद की

आज हम आपको बताते हैं जब मोहम्मद सिराज ने अपनी शानदार गेंदबाजी से तमाम आलोचकों की बोलती बंद की।

Advertisement

Rohit Sharma Moh. Siraj (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है। मोहम्मद सिराज ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छी गेंदबाजी की है और भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है।

Advertisement
Advertisement

वनडे क्रिकेट में मोहम्मद सिराज ने 40 पारी में 68 विकेट हासिल किए हैं। एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ मोहम्मद सिराज ने 21 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे। मोहम्मद सिराज ने 27 टेस्ट भी खेले हैं जिसमें उन्होंने 74 विकेट झटके हैं। 10 टी20 मैच में उनके नाम 12 विकेट है।

आज हम आपको बताते हैं जब मोहम्मद सिराज ने अपनी शानदार गेंदबाजी से तमाम आलोचकों की बोलती बंद की।

1- वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद सिराज ने की बेहतरीन वापसी

Mohammed Siraj. (Image Source: X)

वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले मोहम्मद सिराज काफी अच्छे फॉर्म में थे। उन्होंने एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 21 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे।

हालांकि अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और उन्होंने 10 ओवर में 76 रन लुटाए। हालांकि अगले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मोहम्मद सिराज ने बाबर आजम और अब्दुल्ला शफीक का विकेट हासिल किया। यही नहीं मोहम्मद सिराज ने इस पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छी गेंदबाजी की और तमाम फैंस का दिल जीता।

Page 1 / 3
Next

Advertisement