ओवल टेस्ट मैच में रवि शास्त्री के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद टीम के 4 सदस्य भेजे गए आइसोलेशन में - क्रिकट्रैकर हिंदी

ओवल टेस्ट मैच में रवि शास्त्री के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद टीम के 4 सदस्य भेजे गए आइसोलेशन में

बाकी सभी सदस्यों का टेस्ट परिणाम का इंतजार किया जा रहा है।

India’s head coach Ravi Shastri (Photo by Saeed KHAN / AFP) (Photo credit should read SAEED KHAN/AFP/Getty Images)
India’s head coach Ravi Shastri (Photo by Saeed KHAN / AFP) (Photo credit should read SAEED KHAN/AFP/Getty Images)

भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच ओवल के मैदान पर खेल रही है। इस टेस्ट मैच के चौथे दिन की शुरुआत होने से पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का कोरोना टेस्ट किए जाने के बाद वह संक्रमित पाए गए हैं, जिसके चलते फिलहाल वह एकांतवास में भेज दिए गए हैं।

कोच रवि शास्त्री के अलावा गेंदबाजी कोच भरत अरुण, फील्डिंग कोच आर. श्रीधर और फीजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल को भी आइसोलेशन में भेज दिया गया है, जिसके चलते ये चारों सदस्य ओवल टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में मौजूद नहीं होंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक बयान जारी कर बताया कि 4 सितंबर को दिन का खेल खत्म होने के बाद कोच शास्त्री का कोरोना टेस्ट किए जाने के बाद वह पॉजिटिव पाए गए।

वहीं, इसके बाद सपोर्ट स्टाफ के चार सदस्यों के भी आरटी-पीसीआर टेस्ट के परिणाम आने तक उन्हें उनके होटल रूम में ही आइसोलेट कर दिया गया है।

चौथा दिन भारतीय टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण

ओवल टेस्ट मैच का चौथा दिन सीरीज के नजरिए से दोनों ही टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि 3 दिन के खेल के बाद दोनों टीमें लगभग बराबरी पर ही खड़ी हुई हैं और इस कारण कोच शास्त्री की ड्रेसिंग रूम में कमी साफ तौर पर महसूस की जा सकती है। वहीं, यह घटना खिलाड़ियों के साथ उनके परिवार के सदस्यों के लिए भी काफी हैरान करने वाली है।

अभी फिलहाल तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारतीय टीम ने 171 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी, जिसमें कप्तान कोहली 22 और रवींद्र जडेजा उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे थे। इससे पहले रोहित शर्मा के नाम दिन का खेल रहा जिन्होंने 127 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। अब इन दोनों से चौथे दिन के खेल में टीम को पहले सत्र में अहम साझेदारी की दरकार होगी ताकि टीम मजबूत स्थिति में पहुंच सके।

close whatsapp