वो चार खिलाड़ी जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण भी खेला था और अब आठवां संस्करण भी खेलने जा रहे हैं

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू हो रहा है और तमाम टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां पूरी कर ली है।

Advertisement

Rohit Sharma (Photo Source: Twitter)

टी-20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण 2007 में खेला गया था जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 5 रन से मात देकर यह ट्रॉफी अपने नाम की थी। ऐसे सिर्फ चार ही खिलाड़ी है जिनको इस टूर्नामेंट के संस्करण में शामिल किया गया था और अब वो टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भी खेलते हुए देखें जाएंगे। 16 साल में काफी चीज़ें बदल गई लेकिन इन खिलाड़ियों का अपनी टीम के प्रति खेलने का जज्बा नहीं बदला।

Advertisement
Advertisement

इन सभी खिलाड़ियों की योजना यही रहेगी कि आने वाले वर्ल्ड कप में वो अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाए। बता दें, यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू हो रहा है और तमाम टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। अब देखना यह होगा कि इस बार यह कप कौन सी टीम अपने नाम करती है।

सबसे बड़ी बात इस बार के टी-20 वर्ल्ड कप की यह है कि कुल 16 टीमों में सिर्फ चार ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने पहला सत्र भी खेला है और अब वो इस टूर्नामेंट का 8वां सत्र भी खेलने जा रहे हैं। यह रहे वो 4 खिलाड़ी:

खिलाड़ी जिन्होंने पहला टी-20 वर्ल्ड कप भी खेला था और अब आठवें संस्करण में भी खेलते हुए नजर आएंगे:

4- सीन विलियम्स

Sean Williams. (Photo Source: Twitter)

बता दें, 2007 टी-20 वर्ल्ड कप की ज़िंबाब्वे टीम में सीन विलियम्स को भी शामिल किया गया था, लेकिन उन्होंने एक भी मुकाबला नहीं खेला। हालांकि इस सत्र में सीन विलियम्स का बेहतरीन प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है अगर टीम को उनका पहला टी-20 वर्ल्ड कप जीतना है तो।

बता दें, सीन विलियम्स ने अभी तक जिंबाब्वे के लिए 58 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 24.50 के औसत से 1274 रन बनाए हैं। सिर्फ बल्लेबाजी से ही नहीं बल्कि गेंदबाजी से भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस प्रारूप में 38 अंतरराष्ट्रीय विकेट भी झटके हैं।

सीन विलियम्स के लिए सबसे बड़ी समस्या यही रहने वाली है कि उन्होंने अभी तक ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन उन्हें इन सब बातों को भुलाकर अच्छा प्रदर्शन करने को देखना होगा। हाल ही में जिंबाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था जिसमें विलियम्स ने साधारण प्रदर्शन किया था। विलियम्स टीम के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्हें इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।

Page 1 / 4
Next

Advertisement