40 साल के अमित मिश्रा लखनऊ टीम के लिए ललकारेंगे

अमित मिश्रा ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 8 मुकाबलों में 5.89 की इकोनामी से 10 विकेट हासिल किए थे।

Advertisement

Amit Mishra (Pic Source-Twitter)

आज यानी 23 दिसंबर को कोच्चि में IPL का मिनी ऑक्शन हो रहा है। तमाम टीमों ने अभी तक कई शानदार खिलाड़ियों को अपने दल में शामिल कर लिया है और वो आगे भी कई खिलाड़ियों को खरीदना चाहेंगे। आज IPL के इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगी। पंजाब किंग्स ने इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन को 18.25 करोड़ रुपए में अपने दल में शामिल किया। वो IPL के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।

Advertisement
Advertisement

वहीं भारतीय टीम के सबसे अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा को उनकी बेस प्राइस 50 लाख लखनऊ सुपरजाइंट्स ने अपनी टीम में शामिल किया। अमित मिश्रा का IPL में भी काफी अनुभव है। उन्होंने अभी तक जिस भी टीम के लिए खेला उसके लिए उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया। अब आगामी सत्र में अमित मिश्रा लखनऊ सुपर जाइंट्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।

बता दें, लखनऊ सुपरजाइंट्स ने अपने पहले ही सत्र में कमाल का प्रदर्शन करते हुए टॉप 4 में क्वालीफाई किया था। उनके कई खिलाड़ियों ने इस बेहतरीन लीग में कमाल की बल्लेबाजी और गेंदबाजी की। भले ही पहले सत्र को वो अपने नाम ना कर पाए हो लेकिन आगामी सत्र को जीतने के लिए टीम पूरी जी और जान लगा देगी। 40 साल के लेग स्पिनर अमित मिश्रा को पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था, हालांकि इस बार लखनऊ फ्रेंचाइजी ने उन पर भरोसा जताया है।

अमित मिश्रा का IPL रिकॉर्ड:

अमित मिश्रा ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग में 154 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 23.95 के औसत और 7.35 की इकोनामी से 166 विकेट हासिल की है। भारतीय टीम की ओर से उन्होंने 10 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें मिश्रा ने 15 के औसत और 6.32 की इकोनामी से 16 विकेट झटके हैं। अमित मिश्रा IPL के इतिहास में इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने इस शानदार टूर्नामेंट में 3 हैट्रिक झटकी हैं।

अमित मिश्रा ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 8 मुकाबलों में 5.89 की इकोनामी से 10 विकेट हासिल किए थे। अमित मिश्रा पहले सीजन से ही IPL का हिस्सा रहे हैं। IPL 2019 तक तो उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा लेकिन 2020 से वह बेरंग होते दिखे। IPL 2020 में उन्हें केवल 3 और IPL 2021 में उन्हें महज 4 मैच खिलाए गए।

Advertisement