अमित मिश्रा की उम्र मत देखो आप लोग, उनकी फिटनेस पर नजर डालो बस एक बार
इस साल IPL में वापसी करने जा रहे हैं स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा।
अद्यतन - फरवरी 4, 2023 4:09 अपराह्न

स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा ने टीम इंडिया को कई मुकाबलों में जीत दिलाई थी, लेकिन अचानक से इस खिलाड़ी को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था। लेकिन इस गेंदबाज ने अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान रखा और IPL में अपनी बारी का इंतजार किया, वो ही इंतजार अब पूरा हो चुका है और ये स्पिनर जल्द ही मैदान पर नजर आने वाला है।
अमित मिश्रा ने कब खेला था आपना आखिरी IPL मैच?
अपने IPL करियर में अमित मिश्रा ने अभी तक कुल 154 मैच खेले हैं, वहीं अमित ने आखिरी IPL मैच साल 2021 में खेला था। इस साल के सीजन के लिए उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने 50 लाख में किया अपने नाम, जिसे लेकर अमित ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि वो 100 प्रतिशत मैदान देने की कोशिश करेंगे।
IPL की क्या धमाकेदार तैयारी कर रहे हैं अमित मिश्रा!
*इस साल IPL में वापसी करने जा रहे हैं स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा।
*जिसे लेकर फिटनेस पर काफी फोकस कर रहे हैं इन दिनों अमित।
*हाल ही में इंस्टग्राम पर स्पिनर ने फिटनेस करते हुए स्टोरी की है शेयर।
*वीडियो में जमकर जिम करते नजर आ रहे हैं अमित, रील भी की पोस्ट।
अमित मिश्रा ने इंस्टाग्राम पर ये स्टोरी की थी पोस्ट
जिम से जुड़ी रील भी शेयर कर रहा है ये खिलाड़ी
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम IPL 2023 के लिए
केएल राहुल, आयुष बडोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, नवीन उल हक, युद्धवीर चरक