42 साल की उम्र में भी मोहम्मद कैफ की फिटनेस का कोई जवाब नहीं, LLC मुकाबले में पकड़ा करिश्माई कैच

18 मार्च को खेले गए मुकाबले में इंडिया महाराजा को एशिया लायंस ने एलिमिनेटर मुकाबले में 85 रनों से शिकस्त दी।

Advertisement

Mohammad Kaif (Pic Source-Twitter)

मोहम्मद कैफ ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन उनके खेल के दिनों में उन्हें दुनिया के बेहतरीन फील्डर्स में गिना जाता था। संन्यास लेने के बाद भी उन्होंने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है। 18 मार्च को खेले गए मुकाबले में मोहम्मद कैफ ने इंडिया महाराजा के लिए डीप में एक करिश्माई कैच पकड़ा।

Advertisement
Advertisement

बता दें, 18 मार्च को खेले गए मुकाबले में इंडिया महाराजा को एशिया लायंस ने एलिमिनेटर मुकाबले में 85 रनों से शिकस्त दी। एशिया लायंस के कप्तान शाहिद अफरीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

टीम ने काफी अच्छी शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरांगा ने पहले विकेट के लिए 83 रन की बेहतरीन साझेदारी की। हालांकि प्रज्ञान ओझा ने थरांगा का विकेट अपने नाम किया। दिलशान को भी प्रज्ञान ओझा ने ही वापस पवेलियन की राह दिखाई।

हालांकि दो विकेट गिरने के बाद मोहम्मद हफीज और असगर अफगान ने तीसरे विकेट के लिए 42 रनों की विस्फोटक साझेदारी की। जब तक यह दोनों खिलाड़ी क्रीज पर डटे हुए थे ऐसा लग रहा था कि एशिया लायंस 200 रन के आंकड़े को बहुत आसानी से हासिल कर लेगा। हालांकि हाफिज का कैच मोहम्मद कैफ ने काफी शानदार तरीके से पकड़ा।

यह रही वीडियो:

इंडिया महाराजा के बेहतरीन लेग स्पिनर प्रवीण तांबे की गेंद पर मोहम्मद हफीज ने बड़ा शॉट खेलना चाहा। हालांकि गेंद बल्ले पर सही तरीके से नहीं आई और हवा में काफी ऊपर तक गई। मोहम्मद कैफ ने तेजी से भागकर और डाइव लगाकर इस कैच को पूरा किया।

मुकाबले की बात की जाए तो एशिया लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 191 रन बनाए। जवाब में इंडिया महाराजा 106 रन पर ऑलआउट हो गए। अब एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स के बीच फाइनल मुकाबला 20 मार्च को खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अभी तक इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और फाइनल में भी वो इसी प्रदर्शन को आगे जारी रखना चाहेंगे।

Advertisement