सिडनी थंडर के 15 रनों पर आउट होते ही ख़ुशी से झूम उठे RCB फैंस, फैंस ने किया एक से बढ़कर एक मजेदार ट्वीट

सिडनी थंडर के पांच खिलाड़ी गोल्डन डक का शिकार हुए।

Advertisement

Sydney Thunder vs Adelaide Strikers (Image Credit- Twitter)

टी-20 क्रिकेट जैसे फटाफट क्रिकेट फॉर्मेट में तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिलती है। इस फॉर्मेट में बल्लेबाज रनों की बारिश करते हुए नजर आते हैं। लेकिन कई बार देखा गया है कि टीम बहुत जल्दी और कम स्कोर पर ऑल आउट हो जाती हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक पूरी की पूरी टीम 15 रनों पर ही सिमट सकती है?

Advertisement
Advertisement

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह बात बिल्कुल सही है। बिग बैश लीग में आज 16 दिसंबर को खेले गए सिडनी थंडर बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स मैच में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स से मिले 140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने जब सिडनी थंडर उतरी तो उसके पूरी टीम 5.5 ओवर में 15 रनों पर ऑल आउट हो गई।

बता दें कि बिग बैश लीग इतिहास के साथ-साथ यह वर्ल्ड T20 क्रिकेट में भी बनाया गया सबसे कम रनों का स्कोर है। इससे पहले T20 क्रिकेट में 21 रनों का लोएस्ट स्कोर था, जो आईसीसी की एसोसिएट टीम टर्की बनाम चेक रिपब्लिक के एक मैच में देखने को मिला था।

सिडनी थंडर बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स मैच का हाल-

दोनों टीमों के बीच बिग बैश लीग का यह पांचवा मुकाबला सिडनी शोग्राउंड स्टेडियम, सिडनी में हुआ। मैच में स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए।

जवाब में जब टारगेट का पीछा करने सिडनी थंडर उतरी तो किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि टीम 15 रनों पर अपने सभी विकेट गंवा देगी। बता दें कि मैच में सिडनी थंडर की तरफ से पांच बल्लेबाज गोल्डन डक का शिकार हुए, साथ ही कोई भी खिलाड़ी दोहरे अंक में नहीं पहुंच पाया।

टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 4 रन ब्रेंडन डॉगेट ने बनाए। वहीं एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से मैच में हेनरी थोरटोन ने 5, वीस अगर ने 4 और मैथ्यू शॉट ने 1 विकेट निकाला।

Advertisement