आईपीएल नीलामी में इन पांच दिग्गज खिलाड़ियों को शायद ही कोई टीम इस बार ख़रीदे
अद्यतन - Jan 24, 2018 5:07 pm

इंडियन प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों की नीलामी होने में अब अधिक समय नहीं बचा जिसके बाद इस समय जो भी खिलाड़ी इस नीलामी में हिस्सा लेने वाले है उनकी नजरे इस समय भारत पर ही लगी हुयीं है जहाँ कुछ खिलाड़ियों को इस बात का विश्वास है कि उन्हें कोई ना कोई टीम जरुर ले लेगी वहीँ काफी सारे ऐसे पूर्व खिलाड़ी है जिनको आईपीएल में अपने भविष्य को लेकर एक तरफ चिंता भी हो रही है.
हम सभी ने आईपीएल में इस बात को देखा है कि काफी सारे बड़े खिलाड़ियों को बिना बीके भी जाते हुए देखा है और इसीलिए हमने इस बार नीलामी से पहले ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने जा रहे है जो बड़े नाम होने के साथ पुराने भी हो गयें हैं लेकिन आईपीएल टीम उन्हें जरुर शामिल करना चाहेगी.
1) लसिथ मलिंगा

टी20 क्रिकेट में एक गेंदबाज को काफी संघर्ष करना पड़ता है और वो भी जब वो भारत की पिच पर खेल रहा हो लेकिन लसिथ मलिंगा जिनकी योर्कर गेंद के सामने अच्छे बल्लेबाज भी पानी मांग लेते है उन्होंने अभी तक आईपीएल के सभी सीजन एक ही टीम मुंबई इंडियंस से खेला है और काफी कम ही खिलाड़ी है जिन्होंने अपने सभी आईपीएल मैच एक ही टीम से खेले है.
इस बार मलिंगा को मुंबई इंडियंस की टीम ने रिटेन नहीं किया जिसके बाद उन्हें इस बार नीलामी का हिस्सा होना पड़ेगा पिछले काफी समय से मलिंगा अपनी उम्र के कारण फिटनेस से जूझ रहे है और हमें इस बात से अचम्भित नहीं होना चाहिए यदि लसिथ मलिंगा को कोई टीम नहीं शामिल करती है इस बार नीलामी के दौरान.