वनडे वर्ल्ड कप 2023: एक बार फिर ‘नंबर 4’ बना भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए सिरदर्द, इनमें से किसी एक को मिलेगा मौका

2015 वनडे वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा चिंता का विषय नंबर चार पर बल्लेबाजी का रहा है।

Advertisement

Indian Cricket Team (Pic Source-Twitter)

2015 वनडे वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा चिंता का विषय नंबर चार पर बल्लेबाजी का रहा है। इंग्लैंड में हुए 2019 वनडे वर्ल्ड कप में भी टीम मैनेजमेंट ने कई खिलाड़ियों को नंबर 4 पर मौका दिया लेकिन कोई भी इस भूमिका को अच्छी तरह से नहीं निभा पाया।

Advertisement
Advertisement

सिर्फ अंबाती रायडू ही थे जिन्होंने इस क्रम में अच्छी बल्लेबाजी की। उस समय के भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी रायडू की जमकर तारीफ की थी लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उनपर भरोसा नहीं जताया और उन्हें दल से बाहर कर दिया।

हालांकि इस समय सभी के दिमाग में बस यही बात चल रही है कि आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम किसको नंबर चार पर बल्लेबाजी करने का मौका देती है। आज हम आपको बताते हैं ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में जो वनडे वर्ल्ड कप 2023 में नंबर चार पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

5- संजू सैमसन

Sanju Samson. (Photo Source: Twitter)

संजू सैमसन को भले ही भारतीय टीम से इतने मौके ना मिले हो लेकिन जितने भी मैच उन्होंने खेले हैं उसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 138 मुकाबलों में 135.72 के स्ट्राइक रेट से 3526 रन बनाए हैं।

उनके शॉट्स के लाखों लोग दीवाने हैं। सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी उन्होंने अपनी टीम की ओर से कमाल का प्रदर्शन किया है। संजू सैमसन ने भारत की ओर से 11 वनडे मुकाबलों में 66 के औसत और 104.76 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए हैं।

यही नहीं टी-20 में उन्होंने 16 मैचों में 21.14 के औसत और 135.16 के स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए हैं। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की यह खूबी है कि वो स्पिन और तेज गेंदबाजी को काफी अच्छी तरह से खेल सकते हैं और कभी भी मुकाबले का रुख मोड़ सकते हैं।

Page 1 / 5
Next

Advertisement