इन पांच खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी देरी से मिला मौका

ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपनी-अपनी टीमों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर में डेब्यू किया है और उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया है।

Advertisement

Usama Mir (Pic Source-Twitter)

किसी भी खिलाड़ी के लिए अपने देश के लिए खेलना बहुत ही सम्मान की बात होती है। चाहे क्रिकेट हो या कोई भी अन्य खेल सभी खिलाड़ी यही चाहते हैं कि वो एक बार अपने देश को उच्च स्तरीय टूर्नामेंट में जीत दिलाएं।

Advertisement
Advertisement

क्रिकेट की बात की जाए तो अभी तक ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपनी-अपनी टीमों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर में डेब्यू किया है और उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया है। हालांकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपनी-अपनी टीमों के लिए खेला लेकिन उनका डेब्यू काफी देरी में हुआ।

आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी लंबे समय के बाद डेब्यू किया।

5- उसामा मीर

Usama Mir (Pic Source-Twitter)

जनवरी 2023 में बेहतरीन स्पिनर उसामा मीर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा चुकी वनडे सीरीज में पाकिस्तान टीम में शामिल किया गया। उनका घरेलू सत्र काफी अच्छा गया था और इसी वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन पर भरोसा जताया और उसामा को टीम में शामिल किया।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे मुकाबले में उसामा मीर ने अपना डेब्यू किया। उन्होंने पहले वनडे में केन विलियमसन और टॉम लाथम का विकेट झटका। उसामा मीर ने इस मैच में 10 ओवर फेंके और 42 रन देकर दो विकेट झटके।

उनकी इस बेहतरीन गेंदबाजी की वजह से पाकिस्तान ने पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड को छह विकेट से मात दी। अपने डेब्यू सीरीज में उसामा मीर ने तीन मुकाबलों में 4.83 की इकोनॉमी से चार महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। अभी तक मीर ने पाकिस्तान की ओर से 6 वनडे मुकाबलों पर 5.29 की इकोनॉमी से 10 विकेट हासिल किए हैं।

Page 1 / 5
Next

Advertisement