वो 5 बदनसीब खिलाड़ी जिनको न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया - क्रिकट्रैकर हिंदी

वो 5 बदनसीब खिलाड़ी जिनको न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली द्विपक्षीय सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है।

Ravi Bishnoi with his Teammates. (Photo Source: Twitter)
Ravi Bishnoi with his Teammates. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली द्विपक्षीय सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है जबकि कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वजह से इस सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे वहीं हालिया प्रदर्शन को देखते हुए कई युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज में खेलते हुए देखा जाएगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मुकाबलों की टी-20 सीरीज 18 नवंबर से शुरू होगी जबकि तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज 25 नवंबर से खेली जाएगी।

टीम की घोषणा के बाद तमाम खिलाड़ी इस बात से खुश हैं कि उन्हें भारतीय टीम से खेलने को मौका मिलेगा वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जो अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद इस द्विपक्षीय सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। आज हम आपको ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो इस सीरीज में खेलने के योग्य थे लेकिन मैनेजमेंट ने उन्हें अपने दल में शामिल नहीं किया।

1- पृथ्वी शॉ

Prithvi Shaw
Prithvi Shaw. (Photo by ISHARA S. KODIKARA/AFP via Getty Images)

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारत के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का है, जिनका हालिया प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में कमाल का रहा है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया लेकिन इसके बावजूद उन्हें इन सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया।

बता दें, पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए छह वनडे मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 31.5 के औसत और 113.86 के स्ट्राइक रेट से 189 रन बनाए हैं। वहीं 2021 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र टी-20 मैच खेला था जिसमें वो बिना खाता खोले आउट हो गए थे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर में खेली गई तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में भी शॉ को नजरअंदाज कर दिया गया था। टीम इस समय अपने टॉप आर्डर को लेकर काफी चिंतित है लेकिन इसके बावजूद उन्होंने शॉ को ना तो न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम में शामिल किया और ना ही बांग्लादेश के खिलाफ।

Page 1 / 5
Next

close whatsapp