5 बार जब Mankading के जरिए खिलाड़ी को वापस भेजा गया पवेलियन

अगर कोई गेंदबाज गेंदबाजी करते समय नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े खिलाड़ी को रनआउट कर देता है तो उसे आउट माना जाएगा।

Advertisement

Cameroon Women Team (Pic Source-Twitter)

क्रिकेट में अब बल्लेबाज को ‘Mankading’ के जरिए आउट करना लीगल हो गया है। बता दें, अगर कोई गेंदबाज गेंदबाजी करते समय नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े खिलाड़ी को रनआउट कर देता है तो उसे आउट माना जाएगा। इसी को ‘Mankading’ कहा जाता है।

Advertisement
Advertisement

तमाम लोगों ने पहले इसकी जमकर आलोचना की थी हालांकि बाद में इसे पूरी तरह से लीगल कर दिया गया। क्रिकेट में ऐसा कई बार हो चुका है जब किसी गेंदबाज ने किसी खिलाड़ी को ‘Mankading’ के जरिए आउट किया। आज हम आपको ऐसे ही 5 ‘Mankading’ के बारे में बताते है।

5- कीमो पॉल ने Richard Ngarva को ‘Mankading’ के जरिए किया आउट

Richard Ngrava by Keemo Paul (Pic Source-Twitter)

यह U19 वर्ल्ड कप 2016 के दौरान वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे के मैच में देखने को मिला था। ऐसा लग रहा था की जिंबाब्वे इस मैच को जीतकर क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह बना लेगा। उन्हें आखिरी ओवर में तीन रनों की जरूरत थी लेकिन टीम के पास सिर्फ एक ही विकेट बचा था।

कीमो पॉल को आखिरी ओवर दिया गया। हालांकि उन्होंने गेंद फेंकने से पहले ही Richard Ngarva को ‘Mankading’ आउट किया। Richard का बल्ला क्रीज से बाहर था और उन्हें आउट दे दिया गया। भले ही वेस्टइंडीज ने मैच जीता हो लेकिन कीमो पॉल की इस मैच के बाद जमकर आलोचना हुई थी।

यह भी पढ़े: मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी के पद से ग्लेन मैक्सवेल ने दिया इस्तीफा, वजह जान आप भी रह जाएंगे दंग

Page 1 / 5
Next

Advertisement