सोनेट क्रिकेट क्लब से निकलने वाले 5 नामी और बड़े क्रिकेटर, एक तो है भारतीय टीम का स्टार विकेटकीपर
कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों ने सोनेट क्रिकेट क्लब से ही क्रिकेट गुर सीखे हैं।
अद्यतन - मई 6, 2023 8:00 अपराह्न

अभी हाल ही खबर आई थी कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के वेंकटेश्वर काॅलेज में स्थित सोनेट क्रिकेट क्लब को इससे बाहर शिफ्ट किया जा रहा है। बता दें कि इस क्रिकेट क्लब से कई खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के लिए खेला और क्रिकेट की दुनिया में अपने क्लब का नाम रौशन किया। तो वहीं आज हम आपको इस क्लब से निकले पांच ऐसे बड़े क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो चलिए शुरू करते हैं-
5. आयुष बडोनी
बता दें कि इस समय सोनेट क्रिकेट क्लब से निकले सबसे नए खिलाड़ी आयुष बडोनी है, जो इस समय आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। दूसरी ओर बडोनी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 57.75 की औसत से रन बनाते हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 191 रन है।
साल 2022 आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले बडोनी ने अपनई इस फाॅर्म को आईपीएल के जारी 16वें सीजन में भी जारी रखा है। वह इस सीजन अब तक 10 मैचों में 100 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 191 रन बना चुके हैं।