पांच भारतीय तेज गेंदबाज जिनको अगर किया जाए अच्छी तरह से तैयार तो भविष्य में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छोड़ सकते हैं अपनी छाप

आज हम आपको ऐसे ही पांच युवा तेज गेंदबाजों के बारे में बताते हैं जिन्हें अगर अच्छी तरह से तैयार किया जाए तो भविष्य में यह अपनी छाप छोड़ सकते है।

Advertisement

Avesh Khan And Arshdeep Singh (Image Credit-Instagram)

भारतीय टीम में इस समय ऐसे कई टैलेंटेड गेंदबाज है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर में अपनी छाप छोड़ी है। कुछ ऐसे भी युवा गेंदबाज हैं जिन्होंने भारतीय घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छी गेंदबाजी की है और कई लोगों का दिल जीता है।

Advertisement
Advertisement

हालांकि पिछले कुछ समय से ऐसा देखने को मिला है कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज लगातार चोटिल हो रहे हैं जिसकी वजह से टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि सबसे अच्छी बात यह है कि भारतीय युवा तेज गेंदबाज लगातार घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और यही वजह है कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर में भी मौका मिल रहा है।

अगर इन युवा खिलाड़ियों को अच्छी तरह से तैयार किया जाता है तो भविष्य में यह खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर में काफी अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही पांच युवा तेज गेंदबाजों के बारे में बताते हैं जिन्हें अगर अच्छी तरह से तैयार किया जाए तो भविष्य में यह अपनी छाप छोड़ सकते है।

1- आवेश खान

Avesh Khan (Photo Source: Twitter)

आवेश खान ने U19 वर्ल्ड कप 2016 में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और तमाम लोगों का दिल जीता था। आवेश खान ने भारतीय टीम की ओर से 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था जो टी20 मैच था।

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में भी इसके बाद में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। सबसे अच्छी बात यह है कि आवेश खान भारतीय टीम की ओर से अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। इस शानदार गेंदबाज का घरेलू क्रिकेट में भी रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है।

तमाम लोगों का यही मानना है कि अगर आवेश खान को और मौके दिए जाए और उन्हें अच्छी तरह से तैयार किया जाए तो भविष्य में यह गेंदबाज अंतरराष्ट्रीय स्तर में काफी सफल हो सकता है।

Page 1 / 5
Next

Advertisement