IPL 2023: 2 करोड़ के प्राइस टैग वाले वो 5 खिलाड़ी जो ऑक्शन में रह सकते हैं अनसोल्ड

आईपीएल 2023 के लिए नीलामी 23 दिसंबर को होने जा रही है।

Advertisement

IPL Auction (Image Credit- Twitter)

14 नवंबर 2022 को आईपीएल के चाहने वालों को पता लग गया था कि उनकी फेवरेट टीम में अगले सीजन में कौन खेलता हुआ दिखेगा और कौन नहीं। इसकी वजह थी कि सभी 10 फ्रेंचाइजियों द्वारा रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करना।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि आईपीएल में शामिल सभी दस टीमों ने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी है। तो दूसरी तरफ 23 दिसंबर को आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी कोच्चि में होने जा रही है। साथ ही बता दें कि इस नीलामी में दो करोड़ की प्राइस टैग वाले 5 खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनपर शायद ही कोई टीम बोली लगाए। तो कौन हैं ये खिलाड़ी आइए जानते हैं-

5) क्रेग ओवरटन (Craig Overton)

इंग्लैंड टीम के इस ऑलराउंडर ने शायद अपने नाम की तरह ही अपना बेस प्राइस ओवर कर दिया है। बता दें कि आईपीएल 2023 की नीलामी में पहली बार शामिल हो रहे क्रेग ओवरटन ने अपना बेस प्राइस दो करोड़ रखा है।

बता दें कि इस 23 साल के खिलाड़ी ने टी-20 क्रिकेट में 70 मुकाबलों में 70 विकेट अपने नाम किए है। तो वहीं इन आंकड़ो को देखने के बाद शायद ही कोई टीम क्रेग ओवरटन को नीलामी में खरीदने की इच्छुक होगी।

वहीं इंग्लैंड के द हंड्रेड 2021 की बात करें तो क्रेग ओवरटन को सिर्फ एक मैच ही खेलने का मौका मिला जिसमें वह मात्र 2 विकेट ही निकाल पाए थे। साथ ही ओवरटन को भारतीय परिस्थितियों में खेलने का ज्यादा अनुभव भी नहीं, शायद इस वजह से भी नीलामी में कोई टीम उनके पीछे भागे।

वहीं क्रेग ओवरटन की टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाजी के बारें में बताएं तो 70 मैचों में उन्होंने 123.04 के स्ट्राइक रेट के साथ मात्र 347 रन बनाए हैं। क्रेग ओवरटन के आंकड़े बल्लेबाजी में भी कुछ खास नहीं हैं। इस वजह से वह आईपीएल 2023 की नीलामी में अनसोल्ड रह सकते हैं।

Page 1 / 5
Next

Advertisement