ये 5 खिलाड़ी ले सकते हैं IPL फेज-2 में जोफ्रा आर्चर की जगह

जोफ्रा आर्चर राजस्थान टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं।

Advertisement

Jofra Archer. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंग्लैंड के स्पीड स्टार खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर इस साल क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे, जिसका कारण है उनकी कोहनी की चोट है। साथ ही आर्चर एशेज सहित टी-20 वर्ल्ड कप और IPL में नहीं दिखाई देंगे।

Advertisement
Advertisement

*IPL फेज वन में भी आर्चर नहीं थे टीम का हिस्सा।
*लीग में ये खिलाड़ी राजस्थान की टीम से खेलता है।
*आर्चर के ना होने से RR को लगा बड़ा झटका।

आर्चर की जगह कौनसा खिलाड़ी ले सकता है उनकी जगह?

जोफ्रा आर्चर जिस भी टीम में खेलते हैं, उस टीम को डबल फायदा होता है। जिसके पीछे बड़ा कारण है उनका बल्लेबाजी भी करना, जी हां आर्चर ऐसे खिलाड़ी हैं जो गेंद-गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल कर देते हैं और ऐसे राजस्थान की टीम अब ऐसा ही ऑलराउंडर खिलाड़ी चाहिए होगा।

जोफ्रा आर्चर की जगह ले सकते हैं ये टॉप 5 खिलाड़ी

1.वानिन्दु हसरंगा खिलाड़ियों इस लिस्ट में सबसे आगे

Wanindu Hasaranga bowling. (Photo Source: Getty Images)

श्रीलंका के खिलाड़ी वानिन्दु हसरंगा अपने प्रदर्शन को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में हैं, इस स्पिन गेंदबाज ने भारत के खिलाफ हुई सीरीज में अपना नाम तेजी से कमाया है। जिसके बाद हसरंगा को IPL में शामिल करनी की मांग तेज हो गई है

*गेंद के साथ बल्ले से भी कमाल कर सकते हैं हसरंगा।
*टी-20 के फॉर्मेट में हसरंगा ने 21 मैचों में लिए हैं 33 विकेट।
*ऐसे में ऑलराउंडर के तौर पर RR की टीम ये खिलाड़ी हो सकता है शामिल।

Page 1 / 5
Next

Advertisement