सैयद मुश्ताक ट्रॉफी के वो पांच बेहतरीन खिलाड़ी, जो IPL के अगले सीजन में कर सकते हैं डेब्यू

सैयद मुश्ताक ट्रॉफी से हर सीजन कुछ बेहतरीन प्रतिभा सामने निकल कर आती है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

3 चिराग खुराना

Chirag Khurana. (Photo Source: Twitter/Express Sports)

चिराग खुराना को पहले से ही क्रिकेट पंडितों ने उच्च दर्जा के खिलाड़ी में शामिल किया है। वो फिलहाल सलामी बल्लेबाज की भूमिका में नजर आते है और उनके पास बड़े शॉट खेलने की काबिलियत है, साथ ही वह लेग-स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं। खुराना ने पहले ही चल रहे सैयद मुश्ताक में अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया है।

उन्होंने सिर्फ पांच मैचों में 75 की औसत से 225 रन बनाए हैं। उनकी कुल संख्या भी शानदार है। अब तक खेले गए 16 टी-20 मैचों में सलामी बल्लेबाज ने 353 रन बनाए हैं। उनका बल्लेबाजी औसत और स्ट्राइक रेट क्रमश: 32.09 और 122.99 है। उन्होंने अब तक 13 टी-20 मैचों में नौ विकेट भी लिए हैं।

Previous
Page 3 / 5
Next

Advertisement