वो पांच खिलाड़ी जो अपने शानदार क्रिकेट के अलावा यूनिक स्टाइल में जश्न मनाने के लिए हैं मशहूर - 5 का पृष्ठ 2 - क्रिकट्रैकर हिंदी

वो पांच खिलाड़ी जो अपने शानदार क्रिकेट के अलावा यूनिक स्टाइल में जश्न मनाने के लिए हैं मशहूर

पांच खिलाड़ियों की इस लिस्ट में एक भारतीय और एक पाकिस्तानी खिलाड़ी भी है मौजूद।

2) शोएब अख्तर

Shoaib Akhtar (Photo by Mike Hewitt/Getty Images)
Shoaib Akhtar (Photo by Mike Hewitt/Getty Images)

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का क्रिकेट करियर कई वजहों से विवादास्पद रहा। अपनी घातक गेंदबाजी के साथ-साथ वो विकेट लेने के बाद अलग तरीके से जश्न मनाने के लिए अभी भी याद किए जाते हैं।

रावलपिंडी एक्सप्रेस अख्तर वर्षों तक विकेट लेने के बाद अपने दोनों हाथों को साइड में फैलाकर मैदान के चारों ओर दौड़ते हुए नजर आते थे। अख्तर ने खुद इस बात का खुलासा करते हुए बताया था  कि जेट प्लेन के प्रति प्यार और फाइटर पायलट बनने के सपने के चलते वो  विकेट लेने के बाद इस तरह से जश्न मनाते थे।

2011 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके शोएब अख्तर अपने इस अनोखे अंदाज को लेकर ट्वीट भी कर चुके हैं। उन्होंने ट्‍विटर पर लिखा था, F-16 अन्य सबसे बेहतर है। मैं फाइटर पायलट बनना चाहता था और जेट्‍स से प्यार के चलते मैं विकेट लेने के बाद खुशी का इजहार इस तरीके से करता था।

Previous
Page 2 / 5
Next

close whatsapp