वो पांच खिलाड़ी जो अपने शानदार क्रिकेट के अलावा यूनिक स्टाइल में जश्न मनाने के लिए हैं मशहूर

पांच खिलाड़ियों की इस लिस्ट में एक भारतीय और एक पाकिस्तानी खिलाड़ी भी है मौजूद।

Advertisement

3) बेन स्टोक्स

Ben Stokes. (Photo by MICHAEL STEELE/POOL/AFP via Getty Images)

इंग्लैंड के तेजतर्रार हरफनमौला खिलाड़ी का अब तक का करियर उतार-चढाव से भरा रहा है। उन्होंने चोटों और ऑफ-फील्ड घटनाओं से जूझते हुए खेल में अपनी छाप छोड़ी है। उन्हें व्यापक रूप से क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक माना जाता है। हालांकि, उनका जीवन उतना आसान नहीं रहा है, क्योंकि उन्होंने अपने करियर के दौरान कई मानसिक चुनौतियों का सामना किया है।

Advertisement
Advertisement

बेन स्टोक्स का जश्न मनाने का तरीका बहुत ज्यादा लोकप्रिय है और सोशल मीडिया पर कहीं ज्यादा सम्मानित है। स्टोक्स अक्सर मैच खत्म करने के बाद अपनी बीच की अंगुली को मोड़कर दर्शकों के सामने हाथ की ओऱ इशारा करते हैं। जब भी स्टोक्स को टेस्ट मैचों में यादगार प्रदर्शन करते हुए देखा गया तब उन्होंने इस स्टाइल को दर्शाया। 

दरअसल बेन स्टोक्स के दिवंगत पिता गेड स्टोक्स एक रग्बी खिलाड़ी थे जिनको खेलते हुए चोट लग गई थी जिसके चलते गेड को अपनी बीच की अंगुली कटवानी पड़ी थी। बेन स्टोक्स के पिता गेड पिछले कुछ सालों में बहुत बीमार रहे और आखिरकार ब्रेन कैंसर के चलते 8 दिसंबर 2020 को उनकी मौत हो गई। स्टोक्स अपने पिता को याद करते हुए बीच की अंगुली को मोड़कर व्यक्त करते हैं।

Previous
Page 3 / 5
Next

Advertisement